कहां शिल्पा, आलिया, उर्वशी और पूनम समेत तमाम अभिनेत्रियों ने लगाया बोल्डनेस का तड़का!
मुंबई में 18 फरवरी को 'मिर्ची म्यूजिक
अवॉर्ड्स 2017' का आयोजन किया गया जिसमें बॉलीवुड के कई सितारे शामिल हुए.
आलिया भट्ट, शिल्पा शेट्टी, उर्वशी रौतेला, डेजी शाह, सोफिया चौधरी समेत
तमाम अभिनेत्रियां इस अवॉर्ड सेरेमनी में मौजूद थीं लेकिन जैसे ही पूनम
पांडे रेड कार्पेट पर दिखीं मानो सभी की नजरें उनपर ही ठहर सी गई. आगे
देखिए 'मिर्ची म्यूजिक अवॉर्ड्स 2017' में कौन-कौन सितारे हुए शामिल?
हॉट अंदाज के लिए मशहूर पूनम पांडे यहां भी बोल्ड ड्रेस पहन कर पहुंची थीं.
उन्होंने ब्लैक कलर का गाउन पहना था. इस दौरान पूनम ने फोटोग्राफर्स को जमकर पोज दिया.
उर्वशी रौतेला भी आकर्षण के केंद्र में रहीं. (सभी तस्वीरें- SOLARIS IMAGES)
शिल्पा शेट्टी भी अवॉर्ड फंक्शन के दौरान चर्चा में छाई रहीं. (सभी तस्वीरें- SOLARIS IMAGES)
अपनी आने वाली फिल्म 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' के प्रमोशन में व्यस्त आलिया और वरुण भी अवॉर्ड सेरेमनी में नजर आएं.
सना खान.
सोफी चौधरी.
डेजी शाह.
मधुरिमा तुली.
पूनम पांडे.
अरिजीत सिंह.
करण जौहर.
पूनम पांडे.
उर्वशी रौतेला.
No comments:
Post a Comment