बेहद: दिल जीत रहा है 'माया' यानि जेनिफर विंगेट का ये बदला हुआ लुक
सोनी टीवी पर दिखाए जाने वाले सीरियल 'बेहद' में 'माया'
का किरदार निभाने वाली जेनिफर विंगेट का लुक अर्जुन (कुशाल टंडन) से उनकी
शादी के बाद बिलकुल बदल गया है. जेनिफर का ये लुक सबका दिल जीत रहा है.
फोटो: इंस्टाग्राम
- सोनी टीवी पर दिखाए जाने वाले सीरियल ‘बेहद’ में ‘माया’ का किरदार निभाने वाली जेनिफर विंगेट का लुक अर्जुन (कुशाल टंडन) से उनकी शादी के बाद बिलकुल बदल गया है. जेनिफर का ये लुक सबका दिल जीत रहा है. फोटो: इंस्टाग्राम
- काली रंग की साड़ी और ब्लाउज के आउटफिट के इस नए लुक में जेनिफर बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं.
- सीरियल में जेनिफर के किरदार ‘माया’ को अच्छा लुक दिया गया है. इस लिहाज से वो अलग अलग सीन में खूबसूरत साड़ी में नजर आ रही हैं.
- सीरियल ‘बेहद’ में जेनिफर का किरदार एक बिजनेसवुमन से एक शादीशुदा औरत का हो गया है. उनके हाव-भाव को देखने से लगता है कि वो हर किरदारों में काफी बेहतर नजर आती हैं.
- ‘बेहद’ सीरियल में कुशाल टंडन और जेनिफर विंगेट की जोड़ी को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.
- देखें तस्वीरें…
- सभी तस्वीरें इंस्टाग्राम से ली गई हैं.
No comments:
Post a Comment