लाल रंग से सजी सागरिका तो प्यार में गुलाबी हुए जहीर खान
bollywoodtadka.in
Nov 23, 2017 6:30 PM
मुंबईः जहीर खान और सागरिका घटके की शादी के लेकर सभी काफी एक्साइटेड थे। सोशल मीडिया पर खासकर दोनों के फैंस का उत्साह साफ देखा जा सकता है। खैर जहीर के क्रिकेट मैदान के जलवों से सभी वाकिफ हैं साथ ही सागरिका के एक्टिंग और मॉडलिंग का हुनर भी किसी से छुपा नहीं हैं।
शाहरुख खान स्टारर फिल्म 'चक दे इंडिया!' से सुर्खियों में आईं बॉलीवुड एक्ट्रैस सगारिका ने क्रिकेटर जहीर खान से गुरुवार को शादी कर ली है। दोनों की कोर्ट मैरिज मुंबई में हुई। कपल की कोर्ट मैरिज की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं, जिसमें दोनों खूब जच रहे हैं।
तस्वीरों में जहीर खान लाइट पिंक कलर के कुर्ता-पायजामा लुक में नजर आ रहे हैं। वहीं, रेड साड़ी में सगारिका बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
'चक दे इंडिया!' में सगारिका के साथ नजर आईं एक्ट्रेस विद्या मालवडे ने वेडिंग की एक इनसाइड तस्वीर साझा की थी, जिसमें सगारिका भारी गहनों और व्हाइट आउटफिट में बेहद खुश नजर आ रही हैं।
No comments:
Post a Comment