Pages

Tuesday, 21 February 2017

Priyanka-chopra-says-if-i-was-in-india-id-have-definitely

देश में होती तो जरूर वोट करती : प्रियंका चोपड़ा

देश में होती तो जरूर वोट करती : प्रियंका चोपड़ा
Jamshedpur: अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने कहा है कि यदि वह अपने देश में होती तो बृहन्मुम्बई महानगरपालिका (बीएमसी) चुनाव में अपने मताधिकार का इस्तेमाल जरूरी करती.
टेलीविजन सीरियल ‘‘क्वांटिको’’ की शूटिंग कर रही 34 साल की प्रियंका ने ट्वीट करके नागरिकों से मतदान करने का आह्वान किया.


उन्होंने लिखा, ‘‘मतदान करना हमारा सबसे बड़ा अधिकार है. यदि मैं देश में होती तो मैं निश्चित तौर पर मतदान करती. अपने मताधिकार का इस्तेमाल करिये. मुम्बई बीएमसी 2017 में मतदान करिये.’’

No comments:

Post a Comment