Pages

Sunday 31 July 2016

रजत बड़जात्या की प्रार्थना सभा में फफक-फफक कर रो पड़े सलमान खान, देखें Pics

रजत बड़जात्या की प्रार्थना सभा में फफक-फफक कर रो पड़े सलमान खान, देखें Pics


subhash-gahi

Bollywood Votes

Bollywood Votes 

Choose Your Favorite Hero & Heroine Comment Fast 

1. Varun Dhawan 
2. Alia Bhatt 
3. John Abraham 
4. Shraddha Kapoor 
5. Anil Kapoor 
6. Amitabh Bachchan 
7. Abhisheck Bachchan 
8. Shah Rukh Khan 
9. Salman Khan 
10.Aishwarya Rai 
11. Akshay Khanna 
12. Sunny Deol 
13. Dharmendra 
14. Deepika Padukone 
15. Bipasha Badu 
16. Sonakshi Sinha
17. Saif Ali Khan 
18. Kareena Kapoor 
19. Amir Khan 
20. Prakash Raj 
21. Kamal Hasan 
22. Rajnikanth 
23. Shruti Hasan 
24. Ajay Devgn 
25. Kajol
26. Tiger Shroff 
27. Ritesh Deshmukh 
28. Vivek Oberoi 
29. Aftab Shivdasani 
30. Urvashi Rautela 
31. Diljit Dosanjh 
32. Randeep Hooda 
33. Sunny Leone 
34. Akshay Kumar 
35. Tussar Kapoor 
36. Hrithik Roshan 
37. Jacqueline Fernandez
38. Sunil Shetty 
39. Paresh Rawal 
40. Kader Khan 
41. Rakul Preet 
42. Shahid Kapoor  
43. Tabu 
44. Katrina Kaif 
45. Sidharth Malhotra
 

मैं कभी डायरेक्टर नहीं बन सकती: आलिया भट्ट

मैं कभी डायरेक्टर नहीं बन सकती: आलिया भट्ट

मैं कभी डायरेक्टर नहीं बन सकती: आलिया भट्ट
Jamshedpur:  बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग, गायकी और अनोखे अंदाज के लिए पहचानी जाने वाली अभिनेत्री आलिया भट्ट ने कहा है कि वह कभी भी निर्देशक नहीं बन सकती हैं. मशहूर फिल्मकार महेश भट्ट और गुजरे जमाने की अभिनेत्री सोनी राजदान की बेटी  अलिया ने कहा कि वह फिल्म निर्माण के क्षेत्र में प्रोड्यूसर के रूप मे भले ही काम कर सकती हों, लेकिन कभी भी डायरेक्टर नहीं बन सकतीं.
आलिया का कहना है कि “शायद किसी दिन मैं फिल्म प्रोड्यूस तो कर सकती हूं लेकिन मुझे नहीं लगता कि मैं कभी निर्देशक बन सकती हूं क्योंकि मुझे नहीं लगता कि मुझमें डायरेक्टर बनने की काबिलियत है.” साथ ही आलिया ने यह भी कहा कि “फिल्म मेकिंग के लिए मुझे परिजनों से कभी कोई सुझाव नहीं मिला. जो भी सुझाव मिले निर्देशकों से ही मिले.”
आलिया ने साल 2012 में ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ के साथ अपने करियर की धमाकेदार शुरुआत की थी. उन्होंने ‘हाईवे’, ‘2 स्टेट्स’, ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनियां’, ‘कपूर एंड सन्स’ और ‘उड़ता पंजाब’ जैसी फिल्मों में अच्छा काम कर इंडस्ट्री में अपना अलग ही मुकाम बनाया है.
निर्देशक गौरी शिंदे की आने वाली फिल्म ‘डियर जिंदगी’ में आलिया भट्ट सुपरस्टार शाहरुख खान संग दिखाई देंगी. यह फिल्म 25 नवंबर को रिलीज होगी.

टेलीविजन से लोगों का है अधिक जुड़ाव : जैकलिन

टेलीविजन से लोगों का है अधिक जुड़ाव : जैकलिन


टेलीविजन से लोगों का है अधिक जुड़ाव : जैकलिन
Jamshedpur : ‘झलक दिखला जा’ के नौवें सीजन में जज के रूप में वापसी कर रहीं अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडीज ने कहा कि टेलीविजन के साथ लोगों का अधिक जुड़ाव है. यह पूछे जाने पर कि क्या टेलीविजन फिल्मों से मजबूत माध्यम है, जैकलिन ने बताया, “हर कोई फिल्म देखने के लिए टिकट नहीं खरीद सकता, लेकिन सभी के घरों में टेलीविजन हैं. निश्चित रूप से इसकी काफी पहुंच है और दर्शकों के साथ इसका अधिक जुड़ाव है.”
उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि वह इस बात को लेकर स्पष्ट नहीं हैं कि यह सिनेमा से मजबूत माध्यम है या नहीं.
जैकलिन ने कहा, “लोग फिल्मी सितारों को पसंद करते हैं और उनका अनुसरण भी करते हैं. निस्संदेह इसकी पहुंच काफी बड़ी है. मुझे नहीं पता कि मैं इसकी तुलना सिनेमा से कर सकती हूं या नहीं.”
सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो के बारे में जैकलिन का मानना है कि प्रतियोगियों को सलाह देना उनके लिए बड़ी जिम्मेदारी है. इसमें फिल्मकार करन जौहर और कोरियोग्राफर गणेश हेगड़े भी जज के रूप में दिखाई देंगे.
कलर्स पर प्रसारित होने वाले नौवें सीजन में अर्जुन बिजलानी, शक्ति अरोरा, हेल्ली शाह, सुरवीन चावला, करिश्मा तन्ना, गौरव गेरा, नोरा फतेही, शेफ हरपाल सिंह सोखी और सिद्धांत गुप्ता भी नजर आएंगे.

IN PICS: रजत बड़जात्या की प्रार्थना सभा में फूट-फूट कर रोए सलमान खान

IN PICS: रजत बड़जात्या की प्रार्थना सभा में फूट-फूट कर रोए सलमान खान