Pages

Tuesday, 21 February 2017

Rubina-dilaik-is-killing-it-in-her-bikini-pics-shares-throwback-video

कहर ढाह रहा है रुबीना दिलाइक का ये बिकनी वीडियो

कहर ढाह रहा है रुबीना दिलाइक का ये बिकनी वीडियो
Jamshedpur: मशहूर टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलाइक कलर्स टीवी के अपने सीरियल ‘शक्ति अस्तित्व के अहसास की’ की सफलता की वजह से बुलंदियों पर हैं. खूबसूरत एक्ट्रेस सीरियल में अपने अनोखे किन्नर बहू के किरदार से दर्शकों का दिल जीत रही हैं. रुबीना का ये सीरियल अक्सर टीआरपी लिस्ट के टॉप पांच सीरियल्स में शुमार रहता है.
स्क्रीन के अलावा रुबीना सोशल मीडिया पर भी काभी लोकप्रिय हैं. अपनी खूबसूरत तस्वीरों को शेयर करने के लिए मशहूर रुबीना दिलाइक अपने फैंस का हमेशा ख्याल रखती हैं और उनके बीच अपनी खूबसूरत तस्वीरों और वीडियो को शेयर करती रहती हैं.
हाल ही में रुबीना ने अपनी पुरानी तस्वीरों और वीडियो जोड़ कर एक वीडियो तैयार कर के इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो में रुबीना बीच के किनारे बीकनी में टहलते हुए नजर आ रही हैं.
देखें रुबीना के दिलकश अंदाजों वाला वीडियो

A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik) on

No comments:

Post a Comment