Pages

Monday 20 February 2017

Uncategorized/ipl-2017-auction-live-news-and-updates

IPL AUCTION: 14.5 में RPS के स्टोक्स, 12 करोड़ में RCB के हुए मिल्स, इशांत शर्मा अनसोल्ड


IPL AUCTION: 14.5 में RPS के स्टोक्स, 12 करोड़ में RCB के हुए मिल्स, इशांत शर्मा अनसोल्ड

LIVE IPL AUCTION 2017:

# इसी के साथ सीजन 10 के लिए #IPLAuction की समाप्ती हुई .
@KKRiders  ने 50 लाख में डैरेन ब्रावो को किया अपने खेमें में शामिल.
#IPLAuction 50 लाख में @RPSupergiants के हुए .@tiwarymanoj
#IPLAuction 2.6 करोड़ में @SunRisers के हुए हैदराबाद के #MohammedSiraj
# 10 लाख में दिल्ली डेयरडेविल्स के हुए नवदीप सैनी.
# 50 लाख में किंग्स इलेवन के खेमे शामिल हुए मार्टिल गुप्टिल
# 1 करोड़ में गुजरात लायंस के हुए इंग्लैंड के स्टाइलिश बल्लेबाज़ जेसन रॉय.
# 3.5 करोड़ में कोलकाता नाईट राइडर्स के हुए नेथन कुल्टर नाईल.
# 60 लाख में गुजरात लायंस टीम ने मनप्रीत गोनी को खरीदा.
#IPLAuction 2.8 करोड़ में @lionsdenkxip के हुए तेज़ गेंदबाज़ #VarunAaron
# राइज़िंग पुणे सुपरजाएंट्स की टीम ने जयदेव उनादकट को 30 लाख की कीमत में खरीदा.
#IPLAuction 3.2 करोड़ में @mipaltan के हुए #KarnSharma
#IPLAuction @KKRiders ने #ChrisWoakes को 4.2 करोड़ में खरीदा.
# अनसोल्ड रहे टीम इंडिया के बल्लेबाज़ मनोज तिवारी और चेतेश्वर पुजारा.
# 10 लाख की कीमत पर सनराइज़र्स हैदराबाद ने प्रवीण तांबे को खरीदा.
#IPLAuction @SunRisers के हुए @ACBofficials के गेंदबाज़ #RashidKhan
# 3 करोड़ की मोटी रकम में किंग्स इलेवन पंजाब के साथ जुड़े तमिल नाडू के तेज़ गेंदबाज़ टी नटराजन, तमिल नाडू प्रीमियर लीग में एक ओवर में फेंकी थी छह यॉर्कर
#IPLAuction 50 लाख में @TheGujaratLions के हुए #NathuSingh
#IPLAuction 2 करोड़ में @RCBTweets के हुए #AniketChoudhary
# 25 लाख में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम के साथ जुड़े आदित्य तरे.
# 25 लाख में किंग्स इलेवन पंजाब के हुए राहुल तेवतिया.
#IPLAuction 2 करोड़ में @mipaltan के हुए #KGautham
#IPLAuction 30 लाख में @SunRisers के हुए #MohammadNabi, #IPL में खेलने वाले पहले अफगानी बनेंगे.
# तन्मय अग्रवाल को सनराइज़र्स हैदराबाद ने 10 लाख में खरीदा.
# टी20 क्रिकेट में नंबर वन रैंकिंग वाले गेंदबाज़ इमरान ताहिर भी रहे अनसोल्ड.
#IPLAuction अनसोल्ड रहे #TeamIndia के तेज़ गेंदबाज़ #IshantSharma, दोबारा मिलेगा मौका.
#IPLAuction 2 करोड़ में @mipaltan के हुए #MitchellJohnson
#IPLAuction 4.5 करोड़ में @DelhiDaredevils के हुए तेज़ गेंदबाज़ #PatCummins
#IPLAuction 12 करोड़ की मोटी रकम में @RCBTweets के हुए #TymalMills
#IPLAuction 5 करोड़ में @KKRiders के हुए #TrentBoult
#IPLAuction 5 करोड़ में @DelhiDaredevils के हुए #KagisoRabada
# निकोलस पूरन को मुंबई की टीम ने 30 लाख में खरीदा.
# मार्टिन गुप्टिल, जेसन रॉय, एल्केस हेल्स, रॉस टेलर, सौरव तिवारी, फैज फजल, सीन एबॉट, क्रिस जोर्डन को भी नहीं मिला कोई खरीदार.
# अनसोल्ड रहे टीम इंडिया के स्टार ऑल-राउंडर इरफान पठान.
#IPLAuction 1 करोड़ में @DelhiDaredevils के हुए #CoreyAnderson
#IPLAuction @RPSupergiants ने विस्फोटक बल्लेबाज़ @benstokes38 को 14.5 करोड़ में खरीदा.
#IPLAuction 2 करोड़ में @DelhiDaredevils के हुए #AngeloMathews
#IPLAuction पिछले साल 8.5 करोड़ में बिके #PawanNegi को @RCBTweets ने 1 करोड़ में खरीदा.
#IPLAuction 2 करोड़ में @lionsdenkxip के हुए @englandcricket के कप्तान @Eoin16

Jamshedpur: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के लिए बेंगलुरु में सोमवार को जारी खिलाड़ियों की नीलामी में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स ने इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स को 14.5 करोड़ रुपये में खरीदा है. इसके अलावा, स्टोक्स के हमवतन खिलाड़ी टाइमल मिल्स को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 12 करोड़ रुपये में खरीदा है.
वेबसाइट ‘ईएसपीएनक्रिकइन्फो डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के अनुसार, स्टोक्स की आधार कीमत दो करोड़ रुपये लगाई गई थी, वहीं टाइमल की आधार कीमत 50 लाख रुपये थी. स्टोक्स इस नीलामी के शुरुआती दौर में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी हैं.
स्टोक्स और टाइमल के अलावा नीलामी में बिकने वाले खिलाड़ियों में इयोन मोर्गन, पवन नेगी, एंजेलो मैथ्यूज, कगीसो रबाडा, ट्रैंट बाउल्ट, पेट कुमिंस और कोरे एंडरसन के नाम शामिल हैं. इसके साथ ही नवोदित खिलाड़ी निकोलस पूरन भी खरीदे गए हैं.
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान इयोन मोर्गन को किंग्स इलेवन पंजाब ने उनकी आधार कीमत दो करोड़ रुपये में ही खरीदा है. इसके साथ ही भारत के खिलाड़ी पवन को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने उनकी आधार कीमत (30 लाख रुपये) से अधिक एक करोड़ रुपये, श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज को दिल्ली डेयरडेविल्स ने उनकी आधार कीमत दो करोड़ रुपये और कोरे एंडरसन को भी उनकी आधार कीमत एक करोड़ रुपये में खरीदा.
इसके अलावा, दिल्ली ने अपनी टीम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी कगीसो रबाडा को उनकी आधार कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक पांच करोड़ रुपये और आस्ट्रेलिया के खिलाड़ी कुमिंस को उनकी आधार कीमत दो करोड़ रुपये से अधिक 4.5 करोड़ रुपये में शामिल किया है.
न्यूजीलैंड के गेंदबाज बाउल्ट को कोलकाता नाइट राइडर्स ने उनकी आधार कीमत 1.5 करोड़ से अधिक पांच करोड़ रुपये में खरीदा है, वहीं नवोदित खिलाड़ी निकोलस को 30 लाख रुपये में मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम में शामिल किया है.
इंग्लैंड के जेसन रॉय, एलेक्स हेल्स, क्रिस जोर्डन, जॉनी बेयरस्टॉ, न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल, श्रीलंका के दिनेश चंडीमल और भारत के इरफान पठान व ईशांत शर्मा को अभी तक किसी भी टीम ने नहीं खरीदा है.

No comments:

Post a Comment