टेलीविजन से लोगों का है अधिक जुड़ाव : जैकलिन
Jamshedpur :
‘झलक दिखला जा’ के नौवें सीजन में जज के रूप में वापसी कर रहीं अभिनेत्री
जैकलिन फर्नांडीज ने कहा कि टेलीविजन के साथ लोगों का अधिक जुड़ाव है. यह
पूछे जाने पर कि क्या टेलीविजन फिल्मों से मजबूत माध्यम है, जैकलिन ने
बताया, “हर कोई फिल्म देखने के लिए टिकट नहीं खरीद सकता, लेकिन सभी के घरों
में टेलीविजन हैं. निश्चित रूप से इसकी काफी पहुंच है और दर्शकों के साथ
इसका अधिक जुड़ाव है.”
उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि वह इस बात को लेकर स्पष्ट नहीं हैं कि यह सिनेमा से मजबूत माध्यम है या नहीं.
जैकलिन ने कहा, “लोग फिल्मी सितारों को
पसंद करते हैं और उनका अनुसरण भी करते हैं. निस्संदेह इसकी पहुंच काफी बड़ी
है. मुझे नहीं पता कि मैं इसकी तुलना सिनेमा से कर सकती हूं या नहीं.”
सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो के बारे में
जैकलिन का मानना है कि प्रतियोगियों को सलाह देना उनके लिए बड़ी जिम्मेदारी
है. इसमें फिल्मकार करन जौहर और कोरियोग्राफर गणेश हेगड़े भी जज के रूप
में दिखाई देंगे.
कलर्स पर प्रसारित होने वाले नौवें सीजन
में अर्जुन बिजलानी, शक्ति अरोरा, हेल्ली शाह, सुरवीन चावला, करिश्मा
तन्ना, गौरव गेरा, नोरा फतेही, शेफ हरपाल सिंह सोखी और सिद्धांत गुप्ता भी
नजर आएंगे.
No comments:
Post a Comment