परिणीति के डांस ने 'ढिशूम' में दिया ग्लैमर का तड़का: जैकलिन
Jamshedpur :
अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडिस का कहना है कि आने वाली फिल्म ‘ढिशूम’ ने
परिणीति चोपड़ा के डांस ने इस फिल्म में ग्लैमर के तड़के का काम किया है.
फिल्म में ‘जानेमन आह’ गाने पर परिणीति के डांस के बारे में पूछे जाने पर
जैकलिन ने यह बयान दिया.
अभिनेत्री ने कहा, “मुझे गाना काफी पसंद आया. मुझे लगता है कि वह काफी
बेहतरीन लग रहीं थी. इस गाने के लिए वह सबसे बेहतर चयन थीं. उन्हें शामिल
करना काफी अच्छा रहा.”जैकलीन ने कहा, “परिणीति ने इतने अच्छे तरीके से डांस किया और वह काफी अच्छी लग रहीं थी. उन्होंने इस फिल्म में ग्लैमर का तड़का लगाया है और मैं खुश हूं कि वह इस फिल्म का हिस्सा हैं.”
श्रीलंकाई सुंदरी जैकलिन का मानना है कि बॉलीवुड में अभिनेत्रियों के लिए चीजें बदल रही हैं. जैकलिन ने कहा, “निश्चित तौर पर बॉलीवुड में अभिनेत्रियों के लिए चीजें बदल रही हैं. लेखक काफी रोमांचक पटकथाएं लेकर आ रहे हैं.”
रोहित धवन निर्देशित फिल्म ‘ढिशूम’ इस शुक्रवार को रिलीज होगी.
No comments:
Post a Comment