'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' के लीक और 'फ्लॉप' होने पर फूट-फूट कर रोईं उर्वशी रौतेला!
'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' के लीक और 'फ्लॉप' होने पर फूट-फूट कर रोईं उर्वशी रौतेला!
एडल्ट कॉमेडी ‘‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’’ के
एक्टर और प्रोड्यूसर ने 16 जुलाई को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि फिल्म को
रिलीज करने से तीन हफ्ते पहले इसके ऑनलाइन लीक हो जाने से फिल्म ‘‘मर’’ गई
और उन्हें ‘‘काफी’’ नुकसान हुआ है. इस दौरान वहां मौजूद फिल्म के कलाकार भी
काफी मायूस दिख रहे थें. अभिनेत्री उर्वशी रौतेला प्रेस कॉन्फ्रेंस के
दौरान ही रो पड़ीं.
मायूस उर्वशी की आंखों से आंसू रूकने का नाम नहीं ले रहे थे.
वो कभी अपनी आंसू पोछ रही थीं तो कभी मीडिया कर्मियों को संबोधित कर रही थीं.
उर्वशी फिल्म के लीक होने से बेहद ही दुखी थीं. उन्होनें प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने दुख का इजहार भी किया.
फिल्म के बाकी कलाकार विवेक ओबराय, रितेश देशमुख, आफताब शिवदासानी भी गमगीन नज़़र आएं
आपको बता दें कि ‘‘मस्ती’’ सीरीज की तीसरी फिल्म लीक हो जाने के कारण इसके रिलीज का तारीख 22 जुलाई से बदलकर 15 जुलाई कर दी गई.
साथ ही यह भी बता दें कि एडल्ट कॉमेडी फिल्म ‘‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल नहीं मचा पा रही है.
बताया जा रहा है कि रिलीज से पहले ऑनलाइन लीक हो जाने की वजह से फिल्म की कमाई पर बड़ा असर पड़ा है.
फिल्म ने दो दिन में महज पांच करोड़ की कमाई की है. इससे पहले मस्ती सीरीज की दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म ने शुक्रवार को 2.5 करोड़ और शनिवार को भी 2.5 करोड़ की कमाई की है.
इस तरह से दो दिन में फिल्म महज 5 करोड़
का ही कारोबार कर पाई. 'मस्ती' सीरीज की पिछली फिल्मों की कमाई को देखा
जाए तो यह फिल्म फ्लॉप कही जाएगी.
निर्देशक इंद्र कुमार और फिल्म के
कलाकार विवेक ओबराय, रितेश देशमुख, आफताब शिवदासानी और उर्वशी रौतेला ने
लीक होने के कारण बॉक्स ऑफिस पर कमाई पर हो रहे असर को लेकर नाखुशी जताई.
कुमार ने यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस में
कहा, ‘‘यह हमारे लिए बड़ा नुकसान है. यह पहली बार हुआ है कि किसी फिल्म के
रिलीज होने से 17 दिन पहले यह लीक हो गई. इससे हमारी फिल्म मर गई. यह हमारे
लिए कठिन समय है. हम दुखी और निराश हैं.’’
विवेक ने दावा किया, ‘‘हमें बड़ा नुकसान
हुआ है. ऐसा पहले कभी नहीं हुआ है क्योंकि फिल्म आधिकारिक रिलीज से तीन
हफ्ते पहले लीक हो गई. यह करीब सौ करोड़ रूपये का नुकसान है.’’
आगे देखें, गम में डूबे हुए सभी सितारों की तस्वीरें...
No comments:
Post a Comment