Pages

Thursday, 28 July 2016

BOX OFFICE: 'सुल्तान' ने वर्ल्डवाइड कर ली है 556 करोड़ की कमाई!

BOX OFFICE: 'सुल्तान' ने वर्ल्डवाइड कर ली है 556 करोड़ की कमाई!

BOX OFFICE: 'सुल्तान' ने वर्ल्डवाइड कर ली है 556 करोड़ की कमाई! Jamshedpur : बॉलीवुड अभिनेता सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ‘सुल्तान’ ने वर्ल्डवाइड 556 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. सलमान के साथ अनुष्का स्टारर इस फिल्म ने भारत में कुल 292 करोड़ की कमाई की है.


वर्ल्डवाइड 565 करोड़ की कमाई के साथ ‘सुल्तान’ टॉप 5 की लिस्ट में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है. ‘सुल्तान’ से आगे अब सिर्फ 2 फिल्में हैं. लिस्ट में दूसरे नंबर ‘बजरंगी भाईजान’ है जिसने 626 करोड़ की कमाई थी. वर्ल्डवाइड सबसे ज्यादा कमाई के मामले में आमिर की ‘पीके’ नंबर एक पर है. ‘पीके’ ने 792 करोड़ की कमाई की थी.
आपको बता दें कि ये फिल्म
यहां देखिए भारत और विश्व में डे वाइज इस फिल्म की कमाई-

जानें- भारत में किस दिन ‘सुल्तान’ ने की कितनी कमाई
sultan-bo3
sultan-bo2
विश्वभर में ‘सुल्तान’ की इतनी हुई कमाई
sultan-bo
(Source: Bollywood Hungama)

No comments:

Post a Comment