Box Office: रजनीकांत की 'कबाली' देश-दुनिया में कर रही है ताबड़तोड़ कमाई!
रजनीकांत की फिल्म 'कबाली' मंगलवार को
200 करोड़ रुपये कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल हो गई. आगे जानें, फिल्म
ने की है कुल कितनी कमाई और साथ ही यह भी जानें कि बनाए हैं कौन-कौन से
रिकॉर्ड...
सुपरस्टार के करियर में 'एंथिरन' के बाद यह खास स्थान पाने वाली 'कबाली' दूसरी फिल्म बन गई है.
ट्रेड एनालिस्ट त्रिनाथ ने आईएएनएस को
बताया, "यह केवल पांच दिनों में विश्वभर में बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा
तेजी से 200 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाने वाली दक्षिण भारतीय फिल्म बन गई
है. तीन भाषाओं में रिलीज 'कबाली' ने मंगलवार तक कुल 205 करोड़ रुपये कमा
लिए."
फिल्म ने भारत में अपने शुरुआती वीकेंड में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा लिए.
उन्होंने कहा, "फिल्म ने घरेलू बाजार
में शुरुआती वीकेंड में 128 करोड़ रुपये की शानदार कमाई कर ली. यह किसी भी
दक्षिण भारतीय फिल्म के लिए सबसे शानदार शुरुआत है."
निर्देशक पा. रंजीत के साथ सुपरस्टार
रजनीकांत की ये पहली फिल्म है. इस फिल्म में रजनीकांत ने एक गैंगस्टर का
किरदार निभाया है. केवल भारत ही नहीं बल्कि ये फिल्म खाड़ी देशों समेत
दुनियाभर के विभिन्न देशों में अपने जलवे बिखेर रही है.
65 साल के हो चुके हैं रजनीकांत और उनके
जैसे गिने चुने सितारे ही हैं जिनका जादू अब भी इस कदर लोगों के सिर चढ़कर
बोल रहा है. रजनीकांत की कई फिल्मों ने कमाई के बड़े बड़े रिकॉर्ड बनाए
हैं.
जिस तरह से दर्शकों का खुमार है उसे देखते हुए लग रहा है कि ये फिल्म कई सारे रिकॉर्ड तोड़ सकती है.
No comments:
Post a Comment