Pages

Monday, 25 July 2016

चिंकारा मामलों बरी होने के बाद सलमान ने किया अपने चाहने वालों का शुक्रिया

चिंकारा मामलों बरी होने के बाद सलमान ने किया अपने चाहने वालों का शुक्रिया

चिंकारा मामलों बरी होने के बाद सलमान ने किया अपने चाहने वालों का शुक्रिया
Jamshedpur: फिल्म अभिनेता सलमान खान को चिंकारा शिकार के दो मामलों में राजस्थान हाईकोर्ट ने बरी कर दिया है. बरी होने के बाद सलमान खान अपने प्रशंसको का शुक्रिया अदा किया है.
सलमान खान ने माइक्रो ब्लॉग्गिंग साइट ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, ”आप सब की प्रार्थनना और समर्थन के लिए शुक्रिया.”

आपको बता दें कि सलमान खान को जिन दो मामलों में राहत मिली है उनमें एक घोड़ाफार्म शिकार का मामला है जिसमें सलमान को सेशन से कोर्ट पांच साल की सजा मिली थी, दूसरा मामला भवाद में एक चिंकारा के शिकार का था, इस केस में सलमान खान को एक साल की सजा मिली थी. इन दोनों ही मामलों में सलमान खान बरी हो गए हैं.

No comments:

Post a Comment