IN PICS: बिना मेकअप के एकबार फिर से कैमरे में कैद हुईं सोनम!
एक बार फिर से सोनम कपूर की तस्वीरें
कैमरे में बिना मेकअप के कैद हुई हैं. बॉलीवुड की स्टाइलिश दीवा सोनम कपूर
हर बार की तरह इस बार भी अपनी इन तस्वीरों को लेकर सुर्खियों में हैं.
सोनम कपूर मुबंई के सनी साउंड स्टूडियो
में रिकॉर्डिंग के बाद अपनी गाड़ी में बैठने जा रही थी और तभी उन्हें स्पॉट
कर लिया गया और वह कैमरे की नज़र से बच नहीं पाईं.
अक्सर अपनी स्टाइलिश ड्रेसैस, क्लासिक
ज्वैलरी और मेकअप के साथ दिखने वाली सोनम इस बार बिना मेकअप और बिलकुल सादा
कपड़ों में नजर आईं.
कई फोटोशूट्स, फैशन शो में शोज-स्टॉपर
रहने वाली और मीडिया में अपने हॉट लुक की वजह से चर्चा में रहने वाली सोनम
इस बार मीडिया से बचती नज़र आईं.
मसककली सोनम कपूर इन फोटोज में पिंक टॉप में दिख रही हैं.
साथ ही स्टूडियो से निकलने के बाद अपनी गाड़ी में बैठने के दौरान उनकी कुछ सहयोगी भी साथ में दिखीं...
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -
(सभी तस्वीरें- मानव मंगलानी)
No comments:
Post a Comment