Pages

Saturday, 30 July 2016

अनिल कपूर के साथ काम करना पसंद है : आशीष विद्यार्थी

अनिल कपूर के साथ काम करना पसंद है : आशीष विद्यार्थी


अनिल कपूर के साथ काम करना पसंद है : आशीष विद्यार्थी
Jamshedpur : अभिनेता आशीष विद्यार्थी ने टेलीविजन शो ’24 : सीजन-2′ में दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर के साथ काम करने के अनुभव को पिछले समय को एक बार फिर जीने के समान बताया. नकारात्मक किरदारों के लिए पहचाने जाने वाले आशीष को टेलीविजन चैनल ‘कलर्स’ पर प्रसारित हो रहे इस शो में नशीली दवाओं के सरगना के रूप में देखा जा रहा है.
आशीष और सिकंदर खेर अक्सर अनिल के घर पर शो के दृश्यों के बारे में चर्चा करने तथा अपने डॉयलॉग का अभ्यास करने जाते रहते हैं. यह कभी-कभी काफी मजेदार हो जाता था.
आशीष ने अपने एक बयान में कहा, “अनिल के साथ काम करना मजेदार रहता है. उनके साथ एक बार फिर काम करना सौभाग्य की बात है. मैं काफी खुश हूं कि मुझे इस शो के लिए चुना. अनिल में अब भी वही ऊर्जा है और यह हमें अच्छा काम करने के लिए प्रेरित करती है.”

No comments:

Post a Comment