Pages

Friday, 29 July 2016

'दीया और बाती हम' का फिल्मी वर्जन पसंद करेंगी दीपिका

'दीया और बाती हम' का फिल्मी वर्जन पसंद करेंगी दीपिका


'दीया और बाती हम' का फिल्मी वर्जन पसंद करेंगी दीपिका
Jamshedpur: लोकप्रिय टेलीविजन धारावाहिक ‘दीया और बाती हम’ में आईपीएस अधिकारी संध्या राठी की भूमिका निभा रहीं अभिनेत्री दीपिका सिंह ने कहा कि वह धारावाहिक के फिल्मी रूपांतरण का हिस्सा बनना पसंद करेंगी.
दीपिका ने कहा, “मैं हमारे शो का फिल्मी रूपांतरण देखना पसंद करूंगी. अगर इस पर फिल्म बनती है तो हमारी प्रोडक्शन टीम को फिल्म रूपांतरण के बारे में सोचना चाहिए. दर्शक फिल्म रूपांतरण चाहते हैं तो मैं फिल्म में दोबारा संध्या का किरदार निभाना पसंद करूंगी.”
उन्होंने कहा, “फिल्म का हिस्सा अगर मैं नहीं, तो संध्या का किरदार भूमि पेडनेकर को निभाना चाहिए. वह शानदार अभिनेत्री हैं.”
धारावाहिक ‘दीया और बाती हम’ को प्रसारित होते हुए लगभग पांच साल हो गए हैं. शो की सराहना की वजह दीपिका इसकी कहानी और इसके सभी किरदारों को मानती हैं.
उन्होंने कहा, “संध्या आदर्श छवि के रूप में मशहूर है. इसमें पत्नी को आईपीएस अधिकारी बनने के लिए पति के समर्थन और प्रोत्साहन को दिखाया गया है. इसकी कहानी गृहणियों को अपनी जिंदगी में सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित करती है.”
स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाला ‘दीया और बाती हम’ सितंबर में हो जाएगा.

First Published: Thursday, 28 July 2016 8:01 AM

No comments:

Post a Comment