IN PICS: टीवी की संस्कारी बहुओं का ग्लैमरस और हॉट अवतार
छोटा पर्दा भले ही दिखने में छोटा हो
मगर उसके कलाकार किसी भी फिल्मी कलाकार से कम नहीं. आपने टीवी एक्ट्रेस को
हमेशा संस्कारी अवतार में देखा होगा. मगर टीवी की ये एक्ट्रेस असल जिंदगी
में काफी ग्लैमरस हैं. भले ही वो सीरियल 'देवो के देव... महादेव' की
पार्वती यानी सोनारिका भदौरिया हों या 'नागिन' सीरियल में नागिन का किरदार
निभाने वाली मौनी रॉय. सभी टीवी कलाकार एक से बढ़ कर एक हैं और ग्लैमरस भी.
आइए देखें असल जिंदगी में कितनी ग्लैमरस और हॉट हैं टीवी की ये बहुएं.
रूप दुर्गापाल आजकल बैंकॉक में
छुट्टियां मना रही हैं. रूप सीरियल 'बालिका वधु' के किरदार 'सांची' से
मशहूर हुई थीं. उन्होंने पूल में क्लिक की हुई बिकनी की तस्वीर को अपने
इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
सीरियल 'बालिका वधु' में ही 'गेहना' का
किरदार निभाने वाली नेहा मार्दा को भी सीरियल में लहनों और ट्रेडीश्नल
कपड़ों में ही देखा गया था. लेकिन नेहा ने इंस्टाग्राम पर ऐसी तस्वीर पोस्ट
कर के अपने ग्लैमरस अंदाज को जाहिर किया.
'नागिन' सीरियल की 'नागिन' यानी मौनी
रॉय ने छुट्टियों के दौरान बिताए वक्त के दौरान क्लिक की हुई तस्वीर को
इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. जिसमें मौनी रॉय काफी हॉट नजर आ रही थीं.
हाल ही में छुट्टियां मनाने गई एक्ट्रेस
निया शर्मा ने भी अपनी बिकनी वाली तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर किया था
जिसमें निया बेहद हॉट नजर आ रही थीं.
कलर्स के शो 'बिग बॉस' के घर की सदस्य रह चुकी करिश्मा तन्ना भी अपने इस पिंक बिकनी में काफी हॉट नजर आ रही हैं.
सीरियल 'देवों के देव... महादेव' की 'पार्वती' यानी सोनारिका भदौरिया अपने इस बिकनी वाली तस्वीर को लेकर खासा चर्चा थीं.
मशहूर 'सीरियल ये हैं मोहब्बतें' की एक्ट्रेस अनिता हस्सनंदनी भी बिकनी के इस ग्लैमरस अंदाज में बेहद हॉट नजर आ रही हैं.
'डॉ. भानुमति ऑन ड्यूटी' का किरदार निभाने वाली कविता कौशिक भी पिंक बिकनी में कुछ कम हॉट नजर नहीं आ रही हैं.
No comments:
Post a Comment