HOT NEWS: बड़े पर्दे पर डेब्यू करने जा रही हैं राधिका मदान!
Jamshedpur : आज
की हॉट न्यूज़ ये है कि टीवी अभिनेत्री राधिका मदान जल्द ही बड़े पर्दे पर
डेब्यू करने वाली हैं. आपकी ये पसंदीदा अभिनेत्री अब फिल्मी पर्दे पर
दिखेंगी. सुनने में आ रहा है कि अभिनेत्री भाग्य श्री के बेटे अभिमन्यू के
साथ राधिका मदान एक फिल्म करने वाली हैं.
इस फिल्म के लिए अभिमन्यू डांस और एक्शन
की ट्रेनिंग भी ले रहे हैं. लगता है कि अपनी पहली फिल्म की इस खबर पर
राधिका मदान ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है- एक्शन
शुरू करने से पहले एक छोटा सा हॉलीडे. #hellosanfrancisco❤
अभिनेता रनवीर सिंह के साथ भी राधिक नजर आने वाली हैं लेकिन फिल्म में नहीं बल्कि एक एड में. इसमें राधिका इस बॉलीवुड के हॉट अभिनेता को रोमांस करती नजर आएँगी.
आपको बता दें कि राधिका सीरियल मेरी आशिकी तुमसे ही में नजर आई थीं. इस सीरियल में उनका किरदार ईशानी काफीलोकप्रिय हुआ था. इसके बाद राधिका रिएलिटी शो खतरों के खिलाड़ी में दिखाई दी थीं.
अब उनके फैंस के लिए अच्छी खबर है कि वो बड़े पर्द पर दिखने वाली हैं.
No comments:
Post a Comment