मैं कभी डायरेक्टर नहीं बन सकती: आलिया भट्ट
Jamshedpur:
बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग, गायकी और अनोखे अंदाज के लिए पहचानी जाने वाली
अभिनेत्री आलिया भट्ट ने कहा है कि वह कभी भी निर्देशक नहीं बन सकती हैं.
मशहूर फिल्मकार महेश भट्ट और गुजरे जमाने की अभिनेत्री सोनी राजदान की बेटी
अलिया ने कहा कि वह फिल्म निर्माण के क्षेत्र में प्रोड्यूसर के रूप मे
भले ही काम कर सकती हों, लेकिन कभी भी डायरेक्टर नहीं बन सकतीं.
आलिया का कहना है कि “शायद किसी दिन मैं
फिल्म प्रोड्यूस तो कर सकती हूं लेकिन मुझे नहीं लगता कि मैं कभी निर्देशक
बन सकती हूं क्योंकि मुझे नहीं लगता कि मुझमें डायरेक्टर बनने की काबिलियत
है.” साथ ही आलिया ने यह भी कहा कि “फिल्म मेकिंग के लिए मुझे परिजनों से
कभी कोई सुझाव नहीं मिला. जो भी सुझाव मिले निर्देशकों से ही मिले.”
आलिया ने साल 2012 में ‘स्टूडेंट ऑफ द
ईयर’ के साथ अपने करियर की धमाकेदार शुरुआत की थी. उन्होंने ‘हाईवे’, ‘2
स्टेट्स’, ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनियां’, ‘कपूर एंड सन्स’ और ‘उड़ता
पंजाब’ जैसी फिल्मों में अच्छा काम कर इंडस्ट्री में अपना अलग ही मुकाम
बनाया है.
निर्देशक गौरी शिंदे की आने वाली फिल्म
‘डियर जिंदगी’ में आलिया भट्ट सुपरस्टार शाहरुख खान संग दिखाई देंगी. यह
फिल्म 25 नवंबर को रिलीज होगी.
No comments:
Post a Comment