सलमान ने कहा, 'मैं उसके सिर पर कुर्सी उठाकर मारने वाला हूं,' अब रणवीर ने तोड़ी चुप्पी!
सलमान ने कहा, 'मैं उसके सिर पर कुर्सी उठाकर मारने वाला हूं,' अब रणवीर ने तोड़ी चुप्पी!
मेगास्टार सलमान खान ने पेरिस में उनकी
फिल्म ‘सुल्तान’ की स्क्रीनिंग के दौरान अभिनेता रणवीर सिंह के डांस करने
पर नाराजगी जताई थी. सलमान ने कहा था कि रणवीर फिल्म नहीं देख रहे थे,
बल्कि लोगों को अपना डांस दिखाकर फिल्म से उनका ध्यान भटका रहे थे. आगे
जानें, क्या है पूरा मामला और अब इस पर रणवीर सिंह ने क्या कहा है?
यह पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने रणवीर
का वीडियो देखा, सलमान ने कहा था, “मैंने देखा और मैं उनके सिर पर कुर्सी
उठाकर मारने वाला हूं. फिल्म देखो.. डांस कर फिल्म देख रहे दर्शकों का
ध्यान मत भटकाओ.”
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -
सलमान ने कहा था, “वीडियो देखने के बाद
मेरी प्रतिक्रिया कुछ इस तरह थी, ‘ये क्या हो रहा है.’ वह ‘सुल्तान’ नहीं
देख रहे, बल्कि लोगों को अपना डांस दिखाकर आकर्षित कर रहे हैं. हमें इसके
लिए पैसे लेने चाहिए.”
सलमान खान के रिएक्शन पर अब रणवीर सिंह
ने चुप्पी तोड़ी है. पिछली रात रणवीर सिंह इरफान खान की अभिनीत फिल्म
‘मदारी’ की विशेष स्क्रीनिंग में आए थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -
फिल्मी वेबसाइट बॉलीवुड लाइफ में छपी एक
खबर के मुताबिक जब मीडिया कर्मियों ने उनसे सलमान खान के रिएक्शन पर सवाल
पूछा तो रणवीर ने विनम्रतापुर्वक कहा, 'आज हम मदारी के लिए आए हैं, बेहतर
है कि हम किसी और फिल्म के बारे में बात ना करें.'
आपको बता दें कि वीडियो में दिखा था कि
फ्रांस की राजधानी के सिनेमाघर में दिखाई जा रही ‘सुल्तान’ फिल्म को रणवीर
देख रहे हैं, जिसमें दूसरे दर्शक भी हैं. इस बीच, अभिनेता स्क्रीन के सामने
डांस शुरू कर देते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -
रणवीर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था.
No comments:
Post a Comment