IN PICS: रजत बड़जात्या की प्रार्थना सभा में फूट-फूट कर रोए सलमान खान
फिल्म निर्माता सूरज बड़जात्या के चचेरे
भाई रजत बड़जात्या का शुक्रवार को निधन हो गया. वो लंबे समय से कैंसर की
बीमारी से पीड़ित थे. सुपरस्टार सलमान खान ने रजत की एक तस्वीर ट्विटर पर
शेयर करते हुए अपनी संवेदनाएं व्यक्त की थीं. सलमान रजत बड़जात्या की याद
में बुलाए गए प्रार्थना सभा में मौजूद थे. देखिए, सभी तस्वीरें....
सलमान बेहद भावुक नज़र आएं. इस दौरान सलमान अपनी आंसू नहीं रोक पाए और रजत को याद करते हुए खूब रोए.
सलमान जब 'प्रेम रतन धन पायो' डायरेक्टर सूरज बड़जात्या से मिले तो उनके सामने अपनी आंसू नहीं रोक पाए.
सलमान के साथ उनकी बहन अलवीरा भी मौजूद थीं. अलवीरा भी मायूस दिख रही थीं.
सलमान खान ने रजत की एक तस्वीर ट्विटर
पर शेयर करते हुए लिखा था, ‘‘भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.’’ सलमान ने
अपना फिल्मी करियर राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म ‘‘मैंने प्यार किया’’ से
शुरू किया था. (फोटो क्रेडिट- Bollywood-adda.com)
रजत बड़जात्या के एक रिश्तेदार ने बताया
कि रजत बड़जात्या राजश्री मीडिया के एमडी और सीईओ थे. उन्होंने शुक्रवार
को आठ बजे के आसपास अंतिम सांस ली. (फोटो क्रेडिट- Bollywood-adda.com)
इस दौरान अभिनेत्री रवीना टंडन भी नज़र आईं. (फोटो क्रेडिट- Bollywood-adda.com)
रवीना टंडन के साथ-साथ अभिनेत्री तारा शर्मा भी नज़र आईं. (फोटो क्रेडिट- Bollywood-adda.com)
अभिनेत्री रवीना टंडन और तारा शर्मा काफी मायूस दिख रही थीं. (फोटो क्रेडिट- Bollywood-adda.com)
रजत, अजीत बड़जात्या के बेटे थे. वर्ली
स्थित शवदाह गृह में उनका अंतिम संस्कार किया गया. उनके परिवार में पत्नी
और दो बच्चे हैं. (फोटो क्रेडिट- Bollywood-adda.com)
रजत, अजीत बड़जात्या के बेटे थे. वर्ली
स्थित शवदाह गृह में उनका अंतिम संस्कार किया गया. उनके परिवार में पत्नी
और दो बच्चे हैं. (फोटो क्रेडिट- Bollywood-adda.com)
राजश्री प्रोडक्शन की स्थापना सूरज और रजत के दादाजी ताराचंद बड़जात्या ने की थी. (फोटो क्रेडिट- Bollywood-adda.com)
सलमान के अलावा नीतू चंद्रा, बोमन
ईरानी, शिरीष कुंदर और विवेक ओबराय ने भी माइक्रो ब्लोगिंग साइट के माध्यम
से उन्हें श्रद्धांजलि दी. (फोटो क्रेडिट- Bollywood-adda.com)
(फोटो क्रेडिट- Bollywood-adda.com)
(फोटो क्रेडिट- Bollywood-adda.com)
(फोटो क्रेडिट- Bollywood-adda.com)
(फोटो क्रेडिट- Bollywood-adda.com)
(फोटो क्रेडिट- Bollywood-adda.com)
(फोटो क्रेडिट- Bollywood-adda.com)
(फोटो क्रेडिट- Bollywood-adda.com)
(फोटो क्रेडिट- Bollywood-adda.com)
(फोटो क्रेडिट- Bollywood-adda.com)
(फोटो क्रेडिट- Bollywood-adda.com)
(फोटो क्रेडिट- Bollywood-adda.com)
(फोटो क्रेडिट- Bollywood-adda.com)
(फोटो क्रेडिट- Bollywood-adda.com)
रजत बड़जात्या के साथ सलमान खान.
No comments:
Post a Comment