डांसिंग रिएलिटी शो 'झलक दिखला जा' वापस
से आपके टीवी स्क्रीन पर दस्तक दे रहा है. पिछली बार की तरह इस बार भी
मनीष पॉल इस शो के होस्ट हैं.
जैसा कि आप जानते हैं... मनीष पॉल जहां
भी रहेंगे धमाल मचाते रहेंगे. इस बार भी शो की ओपनिंग पर मनीष ने एक्ट्रेस
जैकलिन फर्नांडिस के साथ जम कर धमा-चौकड़ी की.
देखें 'झलक...' के सेट पर जैकलीन और मनीष के मस्ती भरे पलों को...
कर्टसी- कलर्स टीवी
कर्टसी- कलर्स टीवी
कर्टसी- कलर्स टीवी
निर्माता, निर्देशक और 'झलक दिखला जा-9' के जज करन जोहर भी अपनी एक अलग डांसिंग स्टाइल के लिए फेमस है.
'झलक...' की ओपनिंग शो में करन भी मनीष और जैकलिन के साथ अपने ही डांसिंग स्टाइल में थिरकते हुए नजर आए.
देखें करन जोहर को अपने डांसिंग स्टाइल में थिरते हुए.
No comments:
Post a Comment