IN PICS: इन देशों में हैं शादी से जुड़ी अजीबो गरीब परंपराएं, जिन्हें जान सन्न रह जाएंगे आप!
भारत और अन्य कई देशों में शादी को एक
पवित्र बंधन माना जाता है लेकिन विश्व के कई ऐसे देश हैं जिनमें शादी से
जुड़े कुछ बेहद ही अजीबो गरीब रिवाज हैं. आगे की स्लाइड्स में जानें विश्व
के ऐसे ही कुछ देशों के बारे में जहां शादी को लेकर हैं बेहद ही अजीब
रिवाज!
जापान में शादी को लेकर जो कानून है उसे
जानने के बाद आप अपनी हंसी ही नहीं रोक पाएंगे. जापान में बड़ा भाई अपने
छोटे भाई की गर्लफ्रेंड को भी शादी के लिए कानूनन प्रपोज कर सकता है.
ग्रीस में शादी को लेकर अजब कानून है.
ग्रीस में आपको अपनी शादी की घोषणा करनी पड़ती है लेकिन इस घोषणा का तरीका
बिल्कुल ही अलग है. शादी करने वाले जोड़े को एक कागज पर अपना नाम लिखकर शहर
के प्रशासनिक दरवाजे के बाहर चिपकाना होता है. अगर यह कागज 10 दिनों तक
चिपका रहा तो आपकी शादी हो जाएगी.
सऊदी अरब में भी शादी को लेकर बिल्कुल
अलग और अजीब सा रिवाज है. सऊदी अरब में कोई भी पुरुष बांग्लादेश, पाकिस्तान
और बर्मा की लड़की से शादी नहीं कर सकता!
साउथ कोरिया में शादी को लेकर अजीबो
गरीब परंपरा है. परंपरा के मुताबिक दुल्हे को बांधकर फर्श पर लिटाने के बाद
दुल्हे के दोस्त से लेकर रिश्तेदार तक दुल्हे के पैर के तलवे को गन्ने से
पीटते हैं.
फ्रांस में तो शादी को लेकर चौंकाने
वाला कानून मौजूद है. इस कानून के मुताबिक आप मरने के बाद भी शादी कर सकते
हैं. फ्रांस के कानून के अनुसार आप चाहें तो मरे हुए व्यक्ति से भी शादी कर
सकते हैं.
किर्गिस्तान में तो शादी को लेकर हैरान
कर देने वाली परंपरा है जो यहां के समाज में आज भी प्रचलित है. शादी से
पहले लड़का अपनी होने वाली पत्नी के साथ रेप करता है. रेप करने के बाद वह
व्यक्ति लड़की का पति बन जाता है. इस भयानक रिवाज को किर्गस्तान सरकार ने
बैन कर दिया है फिर भी यह प्रथा समाज में प्रचलित है.
No comments:
Post a Comment