'कारगिल विजय दिवस' पर शहीदों को सलाम करते हुए विराट ने साझा किया अपना दर्द
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने
कारगिल विजय दिवस के मौके पर देश के शहीद सपूतों को याद करते हुए अपने सोशल
मीडिया पेज पर विजय दिवस की शुभकामनाए देते हुए उन्हें श्रृद्धांजलि
अर्पित की.
विराट कोहली ने 17 साल पहले हुए इस युद्ध की दर्द भरी अपनी यादों को फैंस के साथ साझा करते हुए ट्वीट्स किए.
विराट ने अपने पेज पर लिखा कि 'उन दिनों
मैं स्कूल में हुआ करता था और मुझे अच्छी तरह से याद है कि किस तरह हर
परिवार जवानों के दर्द को समझता और साझा करता था.' इसके साथ ही विराट ने
बताया कि 'वो उनके लिए पूजा करते थे और जवानों के शौर्य को देख उन्हें
भारतीय होने पर गर्व भी महसूस होता था.'
विराट कोहली ने हमारे जवानों और शहीदों
को श्रृद्धांजलि देते हुए कहा कि 'हमारे देश के जवान और उनके परिवार ही
देश के असली हीरो हैं.'
विराट कोहली इस समय वेस्टइंड़ीज़ के
खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम का नेतृत्व कर रहे हैं जिसमें 4 मैचों की टेस्ट
सीरीज़ में भारतीय टीम 1-0 से आगे चल रही है.
No comments:
Post a Comment