सनी लियोन अब करेंगी अरबाज़ खान के साथ रोमांस
ये तस्वीरें सनी और अरबाज की आने वाली फिल्म तेरा इंतज़ार के मुहूर्त की हैं.
आए दिनों खबरों में छाई अरबाज और मलाइका
के ब्रेकअप के किस्से से सभी वाकिफ होंगे. जिसके लिए अरबाज और मलाइका ने
साझा बयान देते हुए कहा था, “हां, ये सच कि हम अलग हो गए हैं, लेकिन हमारी
जिंदगी किस तरफ जाएगी और हम दोनों के बीच किस तरह का माहौल रहेगा इसका
निर्णय हमें करना है.”
इन दोनों ने लोगों से रिक्वेस्ट करते
हुए कहा था, “इस वक्त हम बहुत मुश्किल घड़ी से गुजर रहें हैं, आपलोग हमें
थोड़ा स्पेस देंगे तो हम आपके आभारी रहेंगे.”
ऐसी खबरें आती रही हैं कि मलाइका तलाक
के बाद अपना सरनेम ‘खान’ छोड़ देंगी. उन दोनों के बीच रिश्तों को लेकर जो
कुछ भी होने वाला है सब कुछ तलाक पर ही निर्भर करता है.
मगर ऐसी खबरें भी आ रही हैं कि अरबाज और
मलाइका अपने तलाक को रद्द करने वाले हैं. जी हां, ‘मुंबई मिरर’ के रिपोर्ट
के मुताबिक मलाइका ने वापस से अरबाज और अपने परिवार के साथ होने का फैसला
लिया है.
मलाइका की बहन अमृता और उनकी मां जॉयसी के समझाने के बाद मलाइका ने अरबाज से अपना रिश्ता वापस से जोड़ने का ये फैसला लिया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -
रिपोर्ट के मुताबिक, मलाइका की मां और
बहन ने मलाइका को सलाह देते हुए कहा कि मलाइका को अरबाज के साथ अपनी शादी
तोड़ने के विचार को छोड़ देना चाहिए और अरबाज के साथ अपनी जिंदनी को फिर से
शुरू करने का दूसरा मैका देना चाहिए.
अगर ऐसा है तो मलाइका जल्द ही अरबाज के साथ अपने पुराने रिश्ते निभाते हुए नजर आएंगी.
ऐसे में अरबाज और सनी के बीच ऑन स्क्रीन रोमांस की ख़बरों का दोनों के रिश्ते पर कोई खासा प्रभाव नहीं पड़ना चाहिए.
बताते चलें कि सनी का शादी-शुदा जीवन सेलिब्रिटीज़ के लिए एक मिसाल है.
No comments:
Post a Comment