'कबाली' के हिंदी रीमेक में होंगे बॉलीवुड के शहनशाह अमिताभ बच्चन?
Jamshedpur :
रजनीकांत की ‘कबाली’ ने रिलीज के पहले दिन ही साउथ इंडिया में जमकर कमाई
की. इंडिया में ये पहली बार हुआ जब किसी फिल्म को सुबह तीन और चार बजे के
शो में रिलीज किया गया हो.
इतनी सुबह रिलीज होने बावजूद फिल्म देखने
के लिए दर्शकों की इतनी भारी भीड़ उमड़ी. इन सब के बीच एक खबर यह भी आ रही है
कि रजनीकांत की फिल्म ‘कबाली’ को हिंदी में भी बनाया जायेगा जिसमे बॉलीवुड
के शहनशाह अमिताभ बच्चन लीड रोल में नजर आएंगे.
रिपोर्ट के मुताबिक ‘कबाली’ के निर्माताओं
ने हिंदी भाषी दर्शकों को सिनेमा घरों में खींचने के लिए ‘कबाली’ का हिंदी
रीमेक बनाने का मन बनाया है. इसमें कबालीस्वरन की भूमिका रजनीकांत की जगह
अमिताभ बच्चन को कास्ट करने का सोच रहे है.
खबरों की माने तो तमिल फिल्म को हिंदी में
डव करने पर फिल्म की उतनी अहमियत नहीं रह जाती. वास्तविक तौर पर बनी फिल्म
में जो चीजें होती है वो उस तरह से डव फिल्म में उभर कर नहीं आती. इसी वजह
से ऐसी फिल्में ज्यादा दर्शकों को नहीं खींच पातीं.
आपको बता दें कि ‘कबाली’ यूके, यूएस और
मलेशिया समेत पुरे भारत में 12,000 सिनेमा घरों में रिलीज हुई है. इस फिल्म
को तेलगु, हिंदी, मलयालम भाषाओं में रिलीज किया गया है. फिल्म देखने के
लिए दर्शकों की ज्यादा भीड़ तमिल के सिनेमाघरों में ही उमड़ी. हिंदी में डब
मूवी को देखने के लिए तमिल दर्शकों के मुताबिक भीड़ नहीं जुटी.
वहीं इससे पहले राजनीकांत और बिग बी ने कई
फिल्मों में साथ काम किया है जैसे आंधा कानून (1983), गिरफ्तार (1985), हम
(1991). इनके अलावा बिग बी ने तमिल की कई फिल्मों में भी राजनीकांत के साथ
काम किया है. दोनों एक दूसरे के अच्छे दोस्त हैं और एक दुसरे की काफी
इज्जत करते हैं. अमिताभ ने तो यहां तक कहा है कि वे खुद रजनीकांत के बहुत
बड़े फैन है.
No comments:
Post a Comment