कटरीना और सिद्धार्थ के गाने 'काला चश्मा' का तीसरा टीजर रिलीज
कटरीना कैफ और सिद्धार्थ मल्होत्रा
आने वाली फिल्म 'बार बार देखो' में कटरीना कैफ और सिद्धार्थ
मल्होत्रा की शानदार जोड़ी पहले ही दर्शकों का ध्यान आकर्षित करने में
कामयाब रही है
और अब इस जोड़ी के नए गाने का टीजर भी धमाल मचा रहा है.
फिल्म 'बार बार देखो' के मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर रिलीज करने से पहले फिल्म के हिप
हॉप पंजाबी सॉन्ग को रिलीज करने का फैसला किया. गाने को रिलीज करने से पहले इसका टीजर रिलीज किया गया है जिसमें सिद्धार्थ-कटरीना
की केमिस्ट्री
क्या खूब नजर आ रही है. हिट पंजाबी पॉप सॉन्ग 'काला चश्मा' के कॉपीराइट्
खरीद कर गाने को कटरीना और सिद्धार्थ पर शानदार अंदाज में फिल्माया
गया है. गाने में सिद्धार्थ और कटरीना 'काला चश्मा' चढ़ाकर पंजाबी बीट्स पर थिरकते नजर आ रहे हैं. टीजर में कटरीना के एब्स और लुक से नजर हटा
पाना मुश्किल है.'काला चश्मा' सॉन्ग 27 जुलाई को रिलीज होने जा रहा है. कैट और सिड के इस डांसिंग नंबर को देखने के लिए
वाकई इंतजार करना मुश्किल है.
देखें फिल्म 'बार बार देखो' के गाने 'काला चश्मा' का टीजर:
No comments:
Post a Comment