Pages

Tuesday, 26 July 2016

बादशाह ने गाया जस्टिन बीबर के Sorry गाने का हिन्दी वर्जन

बादशाह ने गाया जस्टिन बीबर के Sorry गाने का हिन्दी वर्जन


बादशाह

पॉप सिंगर जस्टिन बीबर के गाने Sorry ने कई महीनो चार्टबीट लिस्ट पर राज किया. जस्टिन बीबर ने अपने इस गाने का फैन सिर्फ विदेशी ही नहीं बल्कि भारतीयों को भी बना लिया है. और अब तो यह गाना इंडिया में और भी हिट होने वाला है क्योंकि अब देश के जाने माने रैपर बादशाह ने Sorry गाने का हिन्दी वर्जन गाया है.
बादशाह ने अपनी गायकी के स्टाइल से हटकर या यूं कहें कि अपनी गायकी को एक कदम और आगे लेजाकर इस गाने को गाया है. हिन्दी अलफाजों औ ओरिजनल सॉरी गाने के बोल से सजे इस गाने में बादशाह ने नुसरत फतह अली खान के गाने 'सानू इक पल चैन ना आवे' को भी मिक्स किया है. यकीन मानिए बादशाह की यह कंपोजीशन आपको जस्टिन बीबर के गाने का एक बार फिर फैन बना देगी.
देखें बादशाह के अंदाज में जस्टिन बीबर के गाने सॉरी का हिन्दी वर्जन:







  


  

No comments:

Post a Comment