ऋतिक अपने काम को हल्के में नहीं लेते: यामी गौतम
Jamshedpur :
अभिनेत्री यामी गौतम का कहना है कि आने वाली फिल्म ‘काबिल’ में उनके
को-एक्टर ऋतिक रोशन अपने काम को हल्के में नहीं लेते हैं. यामी ने बताया,
“वह काफी प्रेरक हैं. अगर आप उनके साथ काम कर रहे हैं या उनसे बात करें, तो
ऐसा नहीं हो सकता कि आप उनसे प्रेरित न हों.”
अभिनेत्री ने कहा, “अब मुझे पता चला कि वह कैसे सुपरस्टार बने. वह अपने
काम को हल्के में नहीं लेते हैं.” यामी को संजय गुप्ता निर्देशित फिल्म
‘काबिल’ में नेत्रहीन लड़की के किरदार में देखा जाएगा.अभिनेत्री का कहना है कि ऋतिक स्वयं को बेहतर से बेहतर बनाने में प्रयासरत रहते हैं.
एफडीसीआई इंडिया कॉत्योर वीक 2016 में डिजाइनर रिम्पल और हरप्रीत नरुला के लिए शोस्टॉपर के रूप में नजर आईं अभिनेत्री ने ऋतिक की तारीफ करते हुए कहा, “वह हमेशा यह जरूर सुनिश्चित करते हैं कि आप अपना किरदार बेहतरीन रूप से निभाएं और एक अच्छा शॉट दें. यह केवल मेरे साथ नहीं, बल्कि हर उस व्यक्ति के साथ है, जो उनके साथ काम करता है.”
ऋतिक के पिता राकेश रोशन के ‘फिल्मक्राफ्ट प्रोडक्शन’ के बैनर तले बन रही फिल्म अगले साल 26 जनवरी को रिलीज होगी.
No comments:
Post a Comment