FB पर कैटरीना ने बताया- कौन है बॉलीवुड में उनका Best फ्रेंड और फेवरेट!
बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ आजकल
फेसबुक पर काफी एक्टिव हैं. वह रोज ही कुछ ना कुछ पोस्ट करती रहती हैं. कुछ
दिनों पहले ही उन्होंने फेसबुक ज्वाइन किया है. यहां उन्होंने अपने
दोस्तों के बारे में बताया है तो वहीं ज्ञान भी दिया है. आपको दिखाते हैं
कि अब तक उन्होंने अपने फैंस के लिए क्या-क्या शेयर किया है.
कैटरीना ने इस तस्वीर के साथ लिखा- कबीर
खान मेरे बेस्ट फ्रेंड हैं क्योंकि मैं आजतक किसी ऐसे इंसान से नहीं मिली
जो मुझे खुशी-खुशी सुन सके.
इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैटरीना ने लिखा है- Two of my most favorite people. (मेरे फेवरेट लोग)
#कैटरीनाज्ञान (#Katrinagyaan) के साथ ये तस्वीर शेयर की है. जिस पर लिखा है- रिलैक्स...हम सब क्रेजी हैं. यह कोई कंपटीशन नहीं है.
सेट की ये तस्वीर भी शेयर की है और लिखा है- This is my satisfied at work look...
कैटरीना की अपकमिंग फिल्म 'बार-बार देखो' के नए गाने 'काला चश्मा' का ये लुक भी उन्होंने शेयर किया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -
मेकअप करती ये तस्वीर भी कैट ने खुद शेयर किया है.
ये कैटरीना के फोटोशूट की तस्वीर है.
बर्थडे पर ही कैटरीना ने फेसबुक ज्वाइन किया और पार्टी की ये तस्वीर भी पोस्ट की.
फेसबुक पर ये तस्वीर कैटरीना की प्रोफाइल पिक्टर है.
इस तस्वीर के साथ कैटरीना ने लिखा- Happy first day on Facebook.
वोग मैगजीन के अगस्त संस्करण के कवर पेज पर कैट नजर आने वाली हैं. ये तस्वीर भी उन्होंने फैंस से शेयर की.
ये फोटोशूट भी वोग मैगजीन के लिए कराया है.
(Photos: katrina facebook)
No comments:
Post a Comment