Pages

Sunday, 24 July 2016

‘ढिशूम’ में किसी भी देश को या क्रिकेटर को गलत तरीके से नहीं दिखाया: वरूण धवन

‘ढिशूम’ में किसी भी देश को या क्रिकेटर को गलत तरीके से नहीं दिखाया: वरूण धवन

‘ढिशूम’ में किसी भी देश को या क्रिकेटर को गलत तरीके से नहीं दिखाया: वरूण धवन
Jamshedpur: बालीवुड अभिनेता वरूण धवन ने कहा कि उनकी आगामी फिल्म ‘ढिशूम’ में किसी भी देश को या क्रिकेटर को गलत तरीके से नहीं दिखाया गया है.
जयपुर में संवाददाताओं से बातचीत में धवन ने कहा कि फिल्म मैच फिक्सिंग और भ्रष्टाचार के इर्द गिर्द घूमती है और इसमें किसी भी देश या क्रिकेटर को गलत तरीके से नहीं दिखाया गया है.
फिल्म में जुनैद अंसारी की भूमिका निभा रहे अभिनेता वरूण धवन अपनी आने वाली फिल्म के प्रचार के संबंध में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस के साथ जयपुर आये थे.
बालीवुड फिल्म अभिनेता जान अब्राहम के साथ फिल्म ढिशूम में काम करने के अनुभव के बारे में धवन ने कहा कि जान उनके बडे भाई के समान है और उनके साथ काम करने से एक्शन रोल अदा करने में आत्मविश्वास बढा है.
फिल्मों के आनलाइन लीक होने के प्रश्न पर धवन ने कहा कि यह बहुत गंभीर मुद्दा है जो फिल्म निर्माताओं के लिये आर्थिक हानि के अलावा कलाकारों की मेहनत से भी जुडा मुद्दा है और फिल्मों के लीक होने से उनका भी मनोबल गिरता है.
उन्होंने कहा कि एक फिल्म में लगने वाली महीनों और वष्रों की मेहनत भी इससे खराब हो जाती है.
29 जुलाई को रिलीज होने वाली फिल्म ढिशूम में जान अब्राहम, वरूण धवन, जैकलीन फनार्ंडिस और अक्षय खन्ना मुख्य भूमिका निभा रहे हैं.

No comments:

Post a Comment