क्रिस्टल, रक्षंदा और कीश्वर की छोटे पर्दे पर एक बार फिर से वापसी
क्रिस्टल, रक्षंदा और कीश्वर की छोटे पर्दे पर एक बार फिर से वापसी
छोटे पर्दे की तीन मशहूर एक्ट्रेसेस एक
बार फिर से एकता कपूर के आने वाले शो 'ब्रह्मराक्षस' से टीवी पर वापसी करने
वाली हैं. आज हम आपके लिए लाए हैं इन तीनों एक्ट्रेसेस का शो में
'एक्सक्लूसिव' लुक.
अपने फैंस के दिलों पर राज करने वाली क्रिस्टल डिसूज़ा इस शो में अहम भूमिका निभाएंगी.
शो में क्रिस्टल एक नई-नवेली दुल्हन के रूप में नजर आने वाली हैं.
इस पिंक सूट में क्रिस्टल बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
शो में क्रिस्टल का किरदार अलग-अलग रूप में नज़र आने वाला है.
इस शो के साथ ही रक्षंदा खान एक बार फिर से छोटे पर्दे पर वापसी कर रही हैं.
शो में रक्षंदा एक मां की भूमिका निभाएंगी, और यह कहना गलत नहीं होगा कि रक्षंदा अभी भी बिल्कुल पहले जैसी ही लगती हैं.
रक्षंदा तीन साल बाद छोटे पर्दे पर वापसी कर रही हैं.
इसी शो के साथ जो तीसरी एक्ट्रेस छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं वो हैं कीश्वर मर्चेंट.
कीश्वर इस ब्राइडल ड्रेस में बहुत ही सुंदर लग रही हैं.
No comments:
Post a Comment