Pages

Thursday 27 October 2016

सलमान खान की भाभी मलाइका अरोरा खान की हॉट तस्वीरें सोशल मीडिया पर हुई वायरल, सकते में खान परिवार !!

सलमान खान की भाभी मलाइका अरोरा खान की हॉट तस्वीरें सोशल मीडिया पर हुई वायरल, सकते में खान परिवार !!

मलाइका अरोरा खान ने हाल में अपनी कुछ हॉट तस्वीरें सोशल मीडिया पर डाली थीं जो कि अब वायरल हो गयीं हैं

Malaika Arora Khan’s Hot pictures gone viral on social media

आप तो जानते है कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में सलमान खान और उनके परिवार का क्या रुतवा है। लोग खान परिवार की कितनी इज्जत करते हैं। सलमान खान के एक इशारे पर लोग अपनी जान देने तक को तैयार रहते हैं लेकिन कुछ समय से सलमान खान और उनके परिवार के ग्रह नक्षत्र सही नही चल रहे हैं। अब देखिए न कुछ समय पहले ही पाकिस्तानी कलाकारों पर दिए अपने बयान के कारण विवादों में घिरने के बाद सलमान खान जैसे-तैसे निकले थे कि एक का बाद एक लगातार कई कॉन्ट्रोवर्सीज में उनका नाम आ गया है। 
कल सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा पर मारपीट का आरोप लगा और उनकी गिरफ्तारी की खबरें आयीं थी तो अब उनकी भाभी मलाइका अरोरा खान के हॉट फोटोज़ वायरल होने की खबरें आ रही हैं। बताया जा रहा है कि हाल में मलाइका अरोरा खान ने अपनी काफी सारी फोटोज इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी जिनको लोगों ने काफी पसंद किया था। फिर अचानक ही इनकी फोटोज़ सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी हैं और कुछ लोग इन फोटोड पर भद्दे-भद्दे कमेंट कर रहे हैं। 





आपको बता दें कि मलाइका अरोरा खान और अरबाज खान के रिश्ते में कुछ समय पहले ही खटास होने की खबरें सामने आयीं थी। जिसके बाद बताया जा रहा था कि दोनों एक दूसरे से अलग होने के बारे में सोच रहे हैं। यहां तक कि दोनों ने एक दूसरे को डायवॉर्स तक देने के बारे में सोच लिया था। फिलहाल इन दोनों ने तलाक को थोड़ा होल्ड पर रखा है और एक दूसरे को एक बार फिर से चांस देने के बारे में सोच रहे हैं लेकिन इन फोटोज के वायरल होने के बाद लगता है कि मलाइका का खान परिवार में वापस जाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है।
A photo posted by Malaika Arora Khan (@malaikaarorakhanofficial) on



A photo posted by Malaika Arora Khan (@malaikaarorakhanofficial) on

A photo posted by Malaika Arora Khan (@malaikaarorakhanofficial) on

No comments:

Post a Comment