Pages

Friday 28 October 2016

एक्शन की स्पेशल ट्रेनिंग लेने जर्मनी पहुंचे अजय और सूरज !!

एक्शन की स्पेशल ट्रेनिंग लेने जर्मनी पहुंचे अजय और सूरज !!

कोरियोग्राफर और डायरेक्टर रेमो डिसूजा की एक्शन और इमोशन से भरपूर फिल्म में जल्द नजर अजय देवगन और सूरज पंचोली

Ajay and sooraj to get special training in germany

बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन और एक फिल्म पुराने सूरज पंचोली जर्मनी में एक्शन की स्पेशल ट्रेनिंग ले रहें हैँ। दोनो एक्टर जल्द ही डायरेक्टर रेमो डिसूजा की फिल्म में एक साथ नजर आने वाले हैं। यह फिल्म डांस और एक्शन से भरपूर मसाला फिल्म होगी। यह दो भाइयों की कहानी होगी।
“दोनों अजय और सूरज जर्मनी में एक्शन का विशेष प्रशिक्षण ले रहे हैं। मैं खुलकर नहीं बता सकता कि यह प्रशिक्षण किस तरह का है। लेकिन दोनो ही एक्टर अंतरराष्ट्रीय स्टंट निर्देशकों के अन्डर प्रशिक्षण ले रहे हैं। जा फिल्म के लिए जरुरी हैं। रेमो ने पीटीआई को बताया
Ajay and sooraj to get special training in germany फोटो साभार- india.com
रेमो ने आगे बताया कि फिल्म के लिए दोनो कलाकारों को कुछ डांस फॉर्मस भी सिखायीं जाएगी। क्योंकि इसमें सिर्फ एक्शन ही नहीं बेहतरीन डांस भी होगा।
फिल्म को रेमो डायरेक्ट करेंगे और इस फिल्म का निर्माण टी-सीरीज कर रही है। अजय फिल्म के सह-निर्माता है। फिल्म की शूटिंग इस साल के सितम्बर माह में शुरु होगी।
इस समय डायरेक्टर रेमो डिसूजा अपनी दूसरी फिल्म दी फ्लाइंग जट की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ एक सुपर हीरो के रुप में नजर आयेंगे।

No comments:

Post a Comment