संजय दत्त की बायोपिक में पत्नी मान्यता की भूमिका निभाएंगी दीया मिर्जा
Jamshedpur:
अभिनेत्री दीया मिर्जा को अभिनेता संजय दत्त की बायोपिक में उनकी पत्नी
मान्यता के किरदार में देखा जाएगा. इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार हिरानी
कर रहे हैं. इसमें रणबीर कपूर को संजय का किरदार निभाते देखा जाएगा.
दीया का कहना है कि किसी के जन्मदिन पर
गाया जाने वाला गीत ‘हैप्पी बर्थडे’ को विश्व भर में विभिन्न धर्म और
संस्कृति के लोगों द्वारा एक ही भावना के साथ गाया जाता है.
अपने एक ट्वीट में दीया ने यह बात कही.
दीया ने ट्वीट किया, “अगर किसी एक गीत को विभिन्न धर्म और संस्कृति के लोग
एक ही भावना के साथ गाते हैं, तो वह कौन-सा गीत है. वह है ‘हैप्पी
बर्थडे’.”
If there were one song that would be sung the world over, regardless of region, religion, culture, what would it be? I say #HappyBirthday!— Dia Mirza (@deespeak) March 14, 2017
No comments:
Post a Comment