Pages

Tuesday 28 March 2017

Madhur-bhandarkar-shares-first-look-of-indu-sarkar

मधुर भंडारकर ने रिलीज किया 'इंदु सरकार' का FIRST LOOK


मधुर भंडारकर ने रिलीज किया 'इंदु सरकार' का FIRST LOOK
Jamshedpur: बॉलीवुड डायरेक्टर मधुर भंडारकर ने अपनी अपकमिंग फिल्म इंदू सरकार का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है. मधुर ने लुक को अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए शेयर किया है.

इसमें अभिनेत्री कीर्ति कुल्हारी की दो तस्वीरें हैं. ये अभिनेत्री इससे पहले फिल्म पिंक में नज़र आ चुकी हैं और उनके अभिनय की खूब तारीफ हुई थी.
1
3
यह फिल्म कथित तौर पर आपातकाल पर आधारित है, जो देश में 1975 से 1977 तक (21 महीने) लागू रहा. उस वक्त की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देशभर में आपातकाल लागू किया था. हालांकि फिल्म के कलाकारों और कहानी के बारे में अभी खुलासा नहीं किया गया है.

No comments:

Post a Comment