Pages

Wednesday 22 March 2017

Sunny-leone-on-haters

सनी ने खोला राज, ट्रोल करने वालों को ऐसे सिखाती हैं सबक!



सनी ने खोला राज, ट्रोल करने वालों को ऐसे सिखाती हैं सबक!
सनी लियोनी
Jamshedpur: सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा निशाना बनाया जाना अभिनेत्री सनी लियोनी के लिए नई बात नहीं है. हाल में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर फिल्मकार राम गोपाल वर्मा ने उनके बारे में आपत्तिजनक ट्वीट किया था. लेकिन, इन सबसे निपटने का तरीका सनी जानती हैं. बस, वह इन सभी को ब्लॉक कर देती हैं.
यह पूछे जाने पर कि क्या सोशल मीडिया पर ट्रोल किए जाने से वह प्रभावित होती हैं, सनी ने ई-मेल के जरिए बताया, “नहीं, क्योंकि मेरे पास ब्लॉक बटन है. मैं इन बातों को ज्यादा महत्व नहीं देती. मुझे पता है कि मुझे फॉलो करने वाले फैंस मेरे साथ सालों से हैं और इसके लिए मैं उन्हें प्यार करती हूं.”
अभिनेत्री कहती हैं, “नफरत करने वाले ब्लॉक कर दिए जाते हैं.”
वर्मा ने सनी के बारे में विवादित पोस्ट में लिखा था, “मैं चाहता हूं कि पुरुषों को दुनिया की सभी महिलाएं उतना ही खुश करें जितना सनी लियोनी करती हैं.” वर्मा के इस बयान की काफी आलोचना हुई थी. पुलिस में शिकायत तक दर्ज हुई थी.
ram gopal varma-sunny
सनी (35) ने ‘बिग बॉस-5’ के जरिए भारतीय शोबिज में आगाज किया था. वह कहती हैं कि उद्योग में उनको लेकर व्याप्त बनी बनाई धारणाओं को लेकर वह कुछ नहीं कर सकतीं.
‘जिस्म-2’, ‘जैकपॉट’, और ‘एक पहेली लीला’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं सनी का कहना है कि अच्छा काम पाने के लिए संघर्ष जारी है.
सनी कहती हैं, “हर किसी की अपनी यात्रा होती है और मेरी यात्रा अपने आप में अलग है.”
फिल्मों की पटकथा के चुनाव में उनके पति डेनियल वेबर और टीम के सदस्य सहयोग करते हैं. उनका कहना है कि उन्हें अपने पति और अपनी टीम पर गर्व है.
laila-main-laila_640x480_81482326289
फिल्म रईस के गाने लैला ओ लैला में अभिनेता शाहरुख खान के साथ दिख चुकीं सनी का कहना है कि किसी भी अन्य कलाकार की तरह उनकी भी ख्वाहिश सलमान खान और आमिर खान के साथ भी काम करने की है.
सनी अपनी अगली रोमांटिक थ्रिलर फिल्म ‘तेरा इंतजार’ में अभिनेता अरबाज खान के साथ पर्दे पर नजर आएंगी.

No comments:

Post a Comment