Pages

Tuesday 28 March 2017

Half-girlfriend-first-look-shraddha-kapoor-and-arjun-kapoor-romancing-in-the-rains

'हाफ गर्लफ्रेंड' का First look रिलीज, बारिश में रोमांस करते दिखे अर्जुन-श्रद्धा


'हाफ गर्लफ्रेंड' का First look रिलीज, बारिश में रोमांस करते दिखे अर्जुन-श्रद्धा
Jamshedpur: बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर और अर्जुन कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ का फर्स्ट लुक आ गया है. इसमें अर्जुन और श्रद्धा बारिश में एक साथ हाथ पकड़े रोमांटिक अंदाज में खड़े दिखाई दे रहे हैं. यहां देखिए-
C7-scuyVUAA7aV6
ये लुक देखकर तो फैंस को बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार रहेगा. लेकिन ये पहली बार नहीं है जब श्रद्धा कपूर बारिश की बूंदो के साथ रोमांटिक अंदाज में दिखने वाली हैं. इससे पहले भी ‘आशिकी 2’ में आदित्य रॉय कपूर के साथ और ‘बागी’ में टाइगर श्रॉफ के साथ भी श्रद्धा बारिश में रोमांस करती दिख चुकी हैं.

‘हाफ गर्लफ्रेंड’ चेतन भगत के उपन्यास का फिल्म रूपांतरण है.  यह दूसरी बार होगा जब अर्जुन, चेतन भगत के उपन्यास के फिल्म रूपांतरण में दिखाई देंगे. इससे पहले साल 2014 में वह ‘2 स्टेट्स’ में भी नजर आ चुके हैं, जो चेतन भगत के उपन्यास का फिल्म रूपांतरण है.
मोहित सूरी निर्देशित ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ अगले साल 19 मई को रिलीज होगी.

No comments:

Post a Comment