Pages

Wednesday, 22 March 2017

Salman-khan-pays-the-highest-advance-taxes-kapil-sharma-is-in-top-five

सबसे ज्यादा टैक्स देने में सलमान बनें 'सुल्तान' वहीं कपिल ने सबको चौंकाया!

सबसे ज्यादा टैक्स देने में सलमान बनें 'सुल्तान' वहीं कपिल ने सबको चौंकाया!
Jamshedpur: बॉलीवुड के ‘सुल्तान’ सलमान खान वित्त वर्ष 2016-17 के लिए सबसे ज्यादा एडवांस टैक्स देने वाले बॉलीवुड सेलिब्रिटी बन गए हैं. वित्त मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आकड़ों के अनुसार सलमान ने 44.5 करोड़ रुपए एडवांस टैक्स के रूप में जमा किए हैं.
हाल ही में विवादों में चल रहे कपिल शर्मा बॉलीवुड सेलिब्रिटिज में एडवांस टैक्स देने वालों की लिस्ट में चौथे नंबर पर रहे हैं. इस लिस्ट में आमिर, करीना, करण जौहर और दीपिका सब कपिल शर्मा से कहीं ज्यादा पीछे रह गए हैं.
साल 2016 में तीन हिट फिल्में देने वाले अक्षय कुमार ने 29.5 करोड़ रुपए का भुगतान एडवांस टैक्स के रूप में किया है. आपको बता दें कि पिछले साल अक्षय की तीन फिल्मों ने 100 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की थी.
इस लिस्ट में तीसरा नाम बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन का हैं जिन्होंने वित्त वर्ष 2016-17 के लिए 25.5 करोड़ रुपए का एडवांस टैक्स जमा किया है. ऋतिक की इस साल रिलीज हुई फिल्म काबिल ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की है.
इन दिनों विवादों में चल रहे कॉमेडी स्टार कपिल शर्मा ने आंकड़ों के अनुसार 23.9 करोड़ रुपए एडवांस टैक्स के रूप में जमा किए हैं. आपको बता दें कि पिछले साल कपिल ने सात करोड़ रुपए टैक्स के रूप में अदा किए थे.
कपिल शर्मा के बाद इस लिस्ट में अगला नाम रणबीर कपूर का है. रणबीर ने वित्त वर्ष 2016-17 के दौरान 16.5 करोड़ रुपए एडवांस टैक्स के रूप में जमा किए हैं.
Dangal-580x395
आमिर की फिल्म ‘दंगल’ पिछले साल बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी. उन्होंने 14.8 करोड़ रुपए एडवांस टैक्स के रूप में जमा किए हैं.
अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने साल 2016-17 के दौरान 10.25 करोड़ रुपए एडवांस टैक्स के रूप में जमा किए हैं. पिछले साल उन्होंने 9 करोड़ रुपए जमा किए थे.

No comments:

Post a Comment