Pages

Monday 27 March 2017

Anil-kapoor-praises-his-wife-sunita-on-her-birthday

सोनम कपूर और हर्षवर्धन कपूर ने मां के जन्मदिन पर कुछ ऐसे विश किया उनको


सोनम कपूर और हर्षवर्धन कपूर ने मां के जन्मदिन पर कुछ ऐसे विश किया उनको
Jamshedpur: दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर ने अपनी पत्नी सुनीता के जन्मदिन पर उनकी तारीफ की और कहा कि उन्हें पत्नी में शांति, रोमांच और विवेक नजर आता है. अनिल ने ट्विटर पर कहा, “आप में शांति, रोमांच, आनंद और विवेक है. हैप्पी बर्थडे सुनीता. धन्यवाद. सुनीता कपूर.”


अनिल ने साल 1984 में कॉस्ट्यूम डिजाइनर सुनीता भवानी कपूर से शादी की थी. वह तीन बच्चों सोनम, रिया और हर्षवर्धन के माता-पिता हैं.
सोनम ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “हैप्पी बर्थडे मॉम! हमारी प्रेरणा बनने के लिए धन्यवाद, हमारी ताकत और जिंदगी में सबकुछ खूबसरत बनाने वाली आप हैं. लव यू.”


हर्षवर्धन ने अपनी मां के साथ एक तस्वीर साझा की और संदेश के माध्यम से उन्हें जन्मदिन की बधाई दी.


No comments:

Post a Comment