PHOTOS: इस HOT एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं टाइगर श्रॉफ
    
खबरें हैं कि अभिनेता टाइगर श्रॉफ 
बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही है अभिनेत्री दिशा पटानी को डेट कर रहे 
हैं. दिशा फिल्म ‘धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा 
रही हैं. जानिए, दिशा और फिल्म के बारे में उनकी हॉट और बोल्ड तस्वीरों के 
जरिए...(सभी तस्वीरें- इंस्टाग्राम) 
    
महेंन्द्र सिंह धोनी की जिंदगी पर बन 
रही फिल्म में धोनी की एक्स गर्लफ्रेंड के रोल के लिए एक्ट्रेस की तलाश 
खत्म हो गई है. खबरों के मुताबिक फिल्म में धोनी की एक्स गर्लफ्रेंड के रोल
 में मॉडल दिशा पटानी नजर आएंगी. 
    
धोनी की जिंदगी पर बन रही फिल्म में 
उनकी इस पूर्व प्रेमिका के रोल में कौन नजर आएंगी? इसको लेकर काफी समय से 
अटकलें लगाईं जा रहीं थीं. लेकिन अब मेकर्स ने इस रोल के लिए दिशा को फाइनल
 कर लिया है. 
    
  दिशा और टाइगर के अफेयर की खबरें हमेशा सुर्खियां बनती हैं. 
    
ही नहीं टाइगर श्रॉफ की आने वाली फिल्म 
‘बागी’ में उनके अपोजिट लीड रोल के लिए भी दिशा पटानी का नाम सामने आया था 
लेकिन बाद में इस रोल के लिए श्रद्धा कपूर को चुन लिया गया. 
    
मिस इंडिया रनर-अप बनने के बाद उन्होनें मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा. 
    
दिशा 2013 मिस इंडिया की रनर-अप रह चुकी हैं. 
 
 
 
 
 
 
 
    
No comments:
Post a Comment