मौनी रॉय का ये है हॉट अवतार, पहले नहीं देखा होगा कभी!
मौनी रॉय का ये है हॉट अवतार, पहले नहीं देखा होगा कभी!
'नागिन' सीरियल की लीड एक्ट्रेस मौनी रॉय आजकल एक नए अवतार में नजर आ रही हैं.
यूं तो मौनी रॉय 'नागिन' 2 में भी नजर आ सकती हैं लेकिन इससे पहले वे अपने लुक पर कुछ एक्सिपेरिमेंट कर रही हैं.
जी हां, टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय ने अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर डाली हैं.
इन तस्वीरों में मौनी रॉय डिज्नी प्रिंसेस जैस्मीन के अवतार में नजर आ रही हैं.
'नागिन' के बाद मौनी अब बन गई है डिज्नी प्रिसेंस.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -
मौनी रॉय ने अपनी एक वीडियो भी शेयर की है जिसका टाइटल दिया है 'Enchanted Witchcraft'.
नागिन के तुरंत बाद मौनी ने अपना मेकओवर भी करवाया था जिसके चलते उन्होंने अपना हेयर स्टाइल बदला था.
मौनी रॉय
मौनी रॉय
मौनी रॉय 'सो यू कैन थिंक यू कैन डांस' रिएलिटी शो को होस्ट भी कर रही हैं.
मौनी रॉय
ये शो अमेरिकी शो का फ्रेंचाइजी वर्जन है जो कि इसी नाम से इंडिया में भी दिखाया जा रहा है.
देखिए, मौनी रॉय के इंस्टाग्राम से उनकी कुछ और खूबसूरत तस्वीरें.
मौनी रॉय
मौनी रॉय
मौनी रॉय
No comments:
Post a Comment