कप्तान धोनी की मुरीद हुई पाकिस्तान की खूबसूरत मॉडल
    
टीम इंडिया के कैप्टन कूल यानि महेंद्र 
सिंह धोनी के फैन्स की कमी नहीं है, धोनी का जलवा जितना क्रिकेट के मैदान 
पर है उतना ही वो मैदान से बाहर भी लोकप्रिय हैं. 
    
क्रिकेट के मैदान पर धोनी अपने शांत 
स्वभाव के लिए जाते हैं. इसलिए उन्हें कैप्टन कूल के नाम से भी जाना जाता 
है. इतना ही नहीं वो अपनी निजी जिंदगी में भी बेहद शांत और विन्रम हैं 
    
इस बात का खुलासा पाकिस्तान की खूबसूरत 
मॉडल माथिरा मोहम्मद ने अपने एक इंटरव्यू में किया है. माथिरा ने धोनी की 
विनम्रता व उनके साथ घटी घटना के बारे में भी जिक्र किया. 
    
मथिरा बताती है कि, 'जब टीम इंडिया 
पाकिस्तान टूर पर आई थी तब मैं उस होटल में डिनर कर रही थी जिस होटल में 
दोनों टीमों के खिलाड़ी भी पहुंचे थे. उन स्टार्स क्रिकेटर्स को देखकर मैं 
खुद को रोक नहीं पाई और ऑटोग्राफ लेने के लिए पहुंच गई.  
    
लेकिन मेरी खुशी ज्यादा देर तक टिक नहीं
 पाई. कई पाकिस्तानी क्रिकेटर्स ने मुझे ऑटोग्राफ तो दिए, लेकिन मुझ पर 
भड़क भी गए. उन्होंने फटकारते हुए कहा कि इस लड़की में जरा भी तमीज नहीं 
है. कम से कम खाने के वक्त तो डिस्टर्ब न करे. 
    
मथिरा के कहा, ‘उस वक्त मैं बहुत 
अपमानित महसूस कर रही थी. मैं जोर से रोना चाहती थी कि तभी एक भारतीय 
क्रिकेटर ने मुझे पुकारा. वे कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के कप्तान 
महेंद्र सिंह धोनी थे. 
 - - - - - - - - - Advertisement  - - - - - - - - - 
    
धोनी ने माथिरा से कहा हम भी क्रिकेटर 
हैं. यहां आकर अपनी कैप पर ऑटोग्राफ लो. धोनी ने ना सिर्फ मुझे ऑटोग्राफ 
दिया, बल्कि कुछ देर बैठकर रिलैक्स होने के लिए भी कहा. 

गौरतलब है कि मथिरा कई बार धोनी के खेल की तकनीक और उनके व्यवहार की पैरवी करने को लेकर पाकिस्तान में सुर्खियों में रहती हैं
No comments:
Post a Comment