ब्लास्ट से कुछ घंटे पहले तक इस्तांबुल एयरपोर्ट पर ही थे अभिनेता रितिक रोशन
नई दिल्ली: कल
रात इस्तांबुल में हुए आतंकवादी हमले ने सबको हिलाकर रख दिया है. इस हमले
में अब तक 36 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 60 से ज्यादा लोग घायल हैं.
इस ब्लास्ट से कुछ घंटे पहले तक बॉलीवुड सुपरस्टार रितिक रोशन अपने बेटे
रिहान और हृदान के साथ इस्तांबुल एयरपोर्ट पर ही थे. रितिक रोशन ने ट्वीट
करके इस बारे में खुद बताया है.
रितिक ने बताया है कि इस्ताबुंल एयरपोर्ट
पर उनकी कनेक्टिंग फ्लाइट छूट गई थी और वो अपने बेटों के साथ घंटो तक वहां
फंसे हुए थे. जब रितिक को बिजनेस क्लास की टिकट नहीं मिली तो उन्होंने
इकॉनमी क्लास की टिकट लेकर वहां से रवाना हुए.
इस्तांबुल अटैक के बाद रितिक ने ट्वीट
करके इस घटना पर दुख व्यक्त किया. रितिक ने लिखा, ‘घंटो पहले ही इस्तांबुल
एयरपोर्ट पर उनके स्टाफ ने हमारी सहायता की. अब बहुत ही शॉकिंग खबर मिली
है. हम लोगों को आतंक के खिलाफ लड़ने की जरूरत है.’
आपको बता दें कि ये बॉलीवुड अभिनेता स्पेन के मैड्रिड में आईफा अवॉर्ड्स में शिरकत करने के लिए अपने बेटों के साथ गए थे.
No comments:
Post a Comment