IN PICS: सलमान ने दिया था रेप पर बयान, इन सितारों ने की आलोचना
    
सुपरस्टार सलमान खान के रेप वाले बयान 
पर बॉलीवुड दो हिस्सों में बंटता नज़र आ रहा है. कई बॉलीवुड सितारे सलमान 
के खिलाफ खड़े नज़र आ रहे हैं तो कई स्टार्स सलमान का सपोर्ट कर रहे हैं. 
आइए जानते हैं उन स्टार्स के बारे में जिन्होनें सलमान के इस बयान की 
आलोचना की है... 
    
वहीं कंगना रनौत ने सलमान के बयान को असंवेदनशील बताया . 
    
सोनाली बेंद्रे ने कहा कि रेप को हल्के में नहीं लेना चाहिए. 
    
अनुराग कश्यप ने सलमान खान के बयान को बताया बेतुका, कहा माफी मांगे सलमान. 
    
सिंगर सोना महापात्रा ने लिखा, ‘ये 
हमारी सोसाइटी की नसों में बहते हुए एक जहर की तरफ इशारा करता है. वो जहर 
जो तब बहता है जब दर्शक और फैन्स की भीड एक आदमी को “नेशनल ऑइकन” बना देती 
है. 
    
    
रेणुका शहाणे ने कहा कि रेप पीड़िता को जीवन भर कीमत चुकानी पड़ती है. 
No comments:
Post a Comment