- मोना सिंह 'जस्सी जैसी कोई नहीं 2' के लिए उत्साहित!
मोना सिंह 'जस्सी जैसी कोई नहीं 2' के लिए उत्साहित!
अभिनेत्री (34) ने कहा कि यह समय हर तरह के शो के लिए है.
उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि यह समय हर तरह के शो के लिए है. जैसे ‘बड़े अच्छे लगते हैं’, ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ ये पहले की बात थी. मुझे नहीं पता कि अब इस तरह के शो कितने पसंद किए जाएंगे.”
मोना कलर्स चैनल के आगामी धारावाहिक ‘कवच : काली शक्तियों से’ में नजर आएंगी. इसका प्रसारण 11 जून से होगा.
इसमें विवेक दहिया और महक चहल जैसे टेलीविजन सितारे भी दिखाई देंगे.
No comments:
Post a Comment