- PICS: शूटिंग के लिए हंगरी रवाना हुईं अनुष्का, एयरपोर्ट पर अलविदा कहने पहुंचे विराट
PICS: शूटिंग के लिए हंगरी रवाना हुईं अनुष्का, एयरपोर्ट पर अलविदा कहने पहुंचे विराट
Jamshedpur : बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा आने
वाली फिल्म ‘सुल्तान’ के आखिरी हिस्से की शूटिंग के लिए हंगरी के लिए रवाना
हो गई हैं. कल रात जब अनुष्का मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंची तो उनके साथ उनके
ब्वॉयफ्रेंड और स्टार क्रिकेटर विराट कोहली भी थी. विराट अपनी लेडी लव को
अलिवदा करने पहुंचे थे. देखिए तस्वीरें
बता दें कि सलमान खान और अनुष्का स्टारर इस फिल्म की शूटिंग के लिए हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में होने वाली है.
ये तस्वीरें बताती हैं कि विराट कोहली अपने प्यार के लिए कितने सीरियस हैं.
एयरपोर्ट पर दोनों साथ-साथ तो कई बार
नजर आए हैं लेकिन इस तरह की तस्वीर शायद कभी दिखी हो कि विराट इस अभिनेत्री
को अलविदा कहने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे हों.
अनुष्का के जाने के बाद विराट कुछ यूं मायूस दिखे. फिलहाल हम तो यही कहेंगे ये जोड़ी ऐसी ही बनी रहे. (Photo: Manav Mangalani)
अनुष्का और सलमान दोनों ही वहां के लिए रवाना हो चुके हैं. ये दोनों स्टार छह जून तक फिल्म की शूटिंग पूरी करने के लिए वहां रहेंगे.
बयान के अनुसार, फिल्म की पटकथा से
संबंधित होने के कारण शूटिंग के लिए बुडापेस्ट को चुना गया है. इसे यूरोप
के ‘रेसलिंग कैपिटल’ के रूप में भी जाना जाता है.
अली अब्बास जफर निर्देशित फिल्म में
सलमान को पहलवान सुल्तान के किरदार में देखा जाएगा, जो भारत के लिए स्वर्ण
पदक जीतना चाहता है लेकिन किसी कारण उसे कुश्ती छोड़नी पड़ती है. हालांकि,
कुछ समय बाद वह एक बार फिर खेल में प्रवेश करता है. इस फिल्म में उनके कोच
की भूमिका रणदीप हुड्डा निभा रहे हैं.
इस फिल्म में अनुष्का को सलमान की सह-कलाकार के रूप में देखा जाएगा, जो स्वयं एक महिला पहलवान होती है.
इस फिल्म में अनुष्का को सलमान की
सह-कलाकार के रूप में देखा जाएगा, जो स्वयं एक महिला पहलवान होती है.
‘सुल्तान’ फिल्म की शूटिंग के बाद अनुष्का अपनी आने वाली फिल्म ‘फिल्लौरी’
की शूटिंग के लिए पंजाब पहुंचेंगी. आदित्य चोपड़ा के प्रोडक्शन में बनने
वाली फिल्म ‘सुल्तान’ इस साल ईद पर रिलीज होगी.
No comments:
Post a Comment