IN VIDEO: ज्यादा इंग्लिश झाड़ने वाले लड़के को कपिल शर्मा का करारा जवाब
दरअसल एक एड फिल्म में कपिल कुछ गुंडों को मारते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस एड में जब एक लड़का एक एक्टर को बोलता है कि आपको अंग्रेजी तो आती नहीं एक्टर बनने के ख्वाब देख रहे हो तो कपिल ये बात सुन लेते हैं. फिर क्या कपिल उस शख्स की इस बात को लेकर उसे झाड़ देते हैं.
इस एड फिल्म में दिखाया गया है कि अंग्रेजी ही सबकुछ नहीं है. लोग अपने टैलेंट से आगे बढ़ते हैं ना कि अंग्रेजी में ज्ञान झाड़कर. ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
वीडियो देखें
No comments:
Post a Comment