हरियाणा की गैंगरेप पीड़िता ने कहा, सलमान मांगे माफी, भेजा नोटिस
हरियाणा में 10 व्यक्तियों द्वारा
गैंगरेप का शिकार हुई एक युवती ने अभिनेता सलमान खान को कानूनी नोटिस भेजकर
उन्हें रेप पर उनकी कमेंट के लिए माफी मांगने को कहा है.
पीड़िता ने सलमान से रेप पीड़िताओं का अपमान करने की एवज में 10 करोड़ रुपये की मांग भी की है.
हिसार जिले की गैंगरेप की शिकार पीड़िता
ने सलमान को मुंबई स्थित उनके 'गैलेक्सी अपार्टमेंट्स' के पते पर अपने
वकील के जरिए शनिवार को नोटिस भेजा.
पीड़िता ने नोटिस में कहा है कि सलमान
खान ने रेप पीड़ित महिला की स्थिति से मुश्किल सीन की तुलना करके रेप
पीड़िताओं की दुर्दशा का मजाक बनाने का प्रयास किया है.
चार साल पहले हिसार में 10 लोगों ने इस युवती का अपहरण करके उसके साथ गैंगरेप किया था.
अदालत ने दोषियों को आजन्म कारावास की सजा दी है, जबकि पीड़िता उनके लिए फांसी की सजा मांग रही है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -
पीड़िता के पिता ने इस घटना के बाद
आत्महत्या कर ली थी. सलमान से यह पूछे जाने पर कि उन्हें 'सुल्तान' की
कठिन शूटिंग के दौरान कैसा महसूस होता था...?
उन्होंने जवाब में कहा था कि उन्हें
'रेप की शिकार महिला जैसा महसूस होता था, क्योंकि शूटिंग के बाद वह खड़े भी
मुश्किल से हो पाते थे.'
सलमान के इस बयान की सोशल मीडिया पर कड़ी आलोचना हुई.
सलमान के पिता और लेखक सलीम खान ने अपने बेटे की ओर से माफी मांगते हुए स्वीकार किया है कि उनकी टिप्पणी गलत थी.
अभिनेता के खिलाफ कानपुर और लखनऊ की अदालतों में भी मामला दर्ज किया गया है.
सलमान के इस बयान की बॉलीवुड जगत के कई दिग्गज हस्तियों ने भी निंदा की है.
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी सलमान के इस बयान की आलोचना करते हुए इसे ‘असंवेदनशील’ बताया है.
लीजा ने आईफा संवाददाता सम्मेलन की एक
फोटो शेयर की है. इस फोटो को मोर्फ किया गया है, जिसमें सलमान के साथ शाहिद
कपूर, प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, फरहान अख्तर और
सोनाक्षी सिन्हा को खड़े हुए दिखाया गया है. इस फोटो में सलमान के अलावा
सभी कलाकारों के असली चेहरों को अपने मुंह को बंद किए हुए बंदरों के चेहरों
के साथ बदला गया है.
सोनाली बेंद्रे ने कहा कि रेप को हल्के में नहीं लेना चाहिए.
सिंगर सोना महापात्रा ने लिखा, ‘ये
हमारी सोसाइटी की नसों में बहते हुए एक जहर की तरफ इशारा करता है. वो जहर
जो तब बहता है जब दर्शक और फैन्स की भीड एक आदमी को “नेशनल ऑइकन” बना देती
है.
अनुराग कश्यप ने सलमान खान के बयान को बताया बेतुका, कहा माफी मांगे सलमान.
सलमान खान के बचाव में उतरते हुए अभिनेता सोनू सूद ने कहा है कि गलतियां हो जाती हैं.
No comments:
Post a Comment