जानें कमाई के मामले में किस पायदान पर हैं आपके पसंदीदा एक्टर्स
जानें कमाई के मामले में किस पायदान पर हैं आपके पसंदीदा एक्टर्स
फोर्ब्स मैगजीन ने अपनी 2015 की लिस्ट
में बॉलीवुड के बादशाह शाहरूख खान को टॉप पोजीशन दी है. मैगजीन के अनुसार
किंग खान का रेवेन्यू हर साल 9% बढ रहा है. किंग खान पिछले साल 257.5 करोड़
की कमाई के साथ पहले नम्बर पर है.
बॉलीवुड में कमाई के मामले में शाहरुख
के बाद सलमान का नंबर आता है. साल 2015 के फोर्ब्स इंडिया के आंकड़ों के
मुताबिक सलमान की कुल कमाई लगभग 202.75 करोड़ रही थी.
बॉलीवुड के बादशाह अमिताभ बच्चन उर्फ
बिग बी की शोहरत बॉलीवुड में एक अलग मुकाम रखती है. अगर कमाई की बात की जाए
तो सदी के महानायक अमिताभ बच्चन 2015 में 112 करोड़ रुपए की कमाई लेकर
फोर्ब्स मैगजीन में पांचवे स्थान पर थे.
बॉलीवुड की किसी फिल्म में आमिर खान की
मौजूदगी उसके हिट होने की गांरटी मानी जाती है. ये सबको पता है कि मिस्टर
परफेक्शनिस्ट अपनी फिल्मों को लेकर बहुत सेलेक्टिव रहते है. लेकिन इसके साथ
आमिर पैसों के मामले में भी काफी आगे हैं. बाकी स्टार्स की तरह आमिर भी
फिल्म के प्रॉफिट में एक मोटा हिस्सा लेते है. हाल ही में खबर आयी है कि
रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर की एक अपकमिंग फिल्म के लिए आमिर से बात की
गयी है जिसके लिए आमिर ने प्रॉफिट में से 80% की हिस्सेदारी मांग ली. यही
वजह है कि फोर्ब्स ने आमिर को 7वीं रैकिंग दी है.
मुंबई मिरर के हवाले से खबर है कि रितिक
रोशन को उनकी बहुचर्चित रोमाटिंक पीरियड फिल्म 'मोहनजोदारो' के लिए 50
करोड़ रुपए दिए जा रहे है. तो अब उम्मीद है कि रितिक भी बॉलीवुड के बड़े
एक्टर्स में शामिल होने वाले हैं. फोर्ब्स की लिस्ट में अभी रितिक 9वें
पायदान पर हैं.
रेस 2, कॉकटेल, चेन्नई एक्सप्रेस, ये
जवानी है दीवानी और रामलीला जैसी बड़ी हिट देने के बाद दीपिका पादुकोण भी
500 करोड़ के क्लब में शामिल हो गयी हैं. दीपिका 2015 की फोर्ब्स लिस्ट में
59 करोड़ की कमाई के साथ 11 नम्बर पर है.
जल्द ही रिलीज हो रही हॉलीवुड फिल्म
'बेवॉच' से सुर्खियों में आयी बॉलीवुड की टैलेंटड अभिनेत्री और ग्लोबल
स्टार प्रियंका चोपड़ा भी फोर्ब्स इंडिया की लिस्ट में जगह बनाने में
कामयाब रही है. इस लिस्ट में पीसी को 29वीं रैकिंग दी गयी है.
कगंना रानौत फिल्म इंडस्ट्री में सबसे
ज्यादा फीस लेने वाली हीरोइन्स की लिस्ट में शामिल हो गयी हैं. कंगना अपनी
एक फिल्म के लिए 11 करोड़ रुपय तक लेती हैं. इसमें कोई शक नहीं कि कंगना अब
बड़े गेम की खिलाड़ी बन चुकी हैं. अब अगर आप ये सोच रहे हैं कि कंगना की
कुल कमाई सिर्फ 11 करोड़ रुपए है तो आप गलत हैं. कंगना के पास इस समय 15
एंडोर्समेंट्स हैं और वो एक एंडोर्समेंट के लिए 1.5 करोड़ रुपए लेती हैं.
तो अब कंगना की कुल कमाई का अंदाजा आप खुद लगा सकते है. फोर्ब्स इंडिया
2015 की लिस्ट में कंगना 43वें नम्बर पर है.
कपूर खानदान से ताल्लुक रखने वाली करीना
को लेकर एक बात तो तय है कि उनकी फिल्मों के सफल-असफल होने से उनपर बहुत
फर्क नहीं पड़ता है. फोर्ब्स इंडिया की मानें तो कमाई के मामले में करीना
की 44वीं रैंकिंग है. उनकी कमाई भी करोड़ों में है.
No comments:
Post a Comment